ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule Venue Announced Check India vs Pakistan Match Date Time Here

HomesuratSportsICC Champions Trophy 2025 Full Schedule Venue Announced Check India vs Pakistan...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान कर सकती है. पिछले काफी दिनों से इस वैश्विक टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार हो रहा है. बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल करीब तीन महीने पहले ही आईसीसी को भेज दिया था. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच लाहौर में रखा था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे वक्त तक टकराव रहा. 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल का ऑफर दिया था, लेकिन शुरुआत में पाकिस्तान ने इसे ठुकरा दिया. हालांकि, कुछ दिन पहले अपनी कुछ शर्तों के साथ पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर मंजूरी दे दी. इसमें सबसे बड़ी मांग 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने आने की थी. 

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए समझौते के बाद तय किया गया कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में टीम इंडिया के मैच दुबई में होंगे. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो फिर उसके नॉकआउट मैच भी दुबई में खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो जाती है, तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर और रावलिपिंडी में होंगे. 

इसके बाद से हर कोई पूरे शेड्यूल का इंतजार कर रहा है. आज ये इंतजार खत्म होने की उम्मीद है. वैसे, बता दें कि पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आज शेड्यूल का एलान होगा, लेकिन आईसीसी ने नहीं किया. अब देखने वाली बात यह होगी कि आज आईसीसी शेड्यूल का एलान करती है या नहीं.



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon