अभी हाल में ही यूक्रेन ने रूस की हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल को पैट्रियट से मार गिराने का दावा किया है। अमेरिका सतह से हवा में मार करने वाली पैट्रियट मिसाइल (Patriot Missile) का इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए करता आ रहा है। पिछले 42 वर्षों से यह अमेरिका की सर्वाधिक ताकतवर मिसाइल बनी हुई है। अमेरिका सहित कुल 19 देश इस ताकतवर मिसाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अमेरिका सतह से हवा में मार करने वाली पैट्रियट मिसाइल (Patriot Missile) का इस्तेमाल बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए करता आ रहा है। पिछले 42 वर्षों से यह अमेरिका की सर्वाधिक ताकतवर मिसाइल बनी हुई है।
बतौर उदाहरण अमेरिका ने इजरायल-गाजा संघर्ष, इराक युद्ध, खाड़ी युद्ध, सीरिया, यमन के साथ हुए जंग के बाद अब एक बार फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध में पैट्रियट मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। बता दें कि अभी हाल में ही यूक्रेन ने रूस की हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल को पैट्रियट से मार गिराने का दावा किया है।
तो आइए जानते हैं पैट्रियट मिसाइलें आखिर कितनी ताकतवर होती हैं?
— पैट्रियट मिसाइलों की लंबाई 15.10 से लेकर 17.1 फीट तक होती है। इन मिसाइलों का वजन 312 से 914 किलोग्राम तक होता है।
— इन मिसाइलों पर कंपोजिशन ब्लास्ट, हाई एक्सप्लोसिव, ब्लास्ट, फ्रैगमेंटेशन वारहेड लगे होते हैं। इनके हर वैरिएंट पर छोटे पंख लगे होते हैं.जिनका विंगस्पैन 1.8 से लेकर 3 फीट तक होता है।
— पैट्रियट मिसाइल में 73 से 90 किलोग्राम तक के वारहेड लगे होते हैं। ऐसे में यह घातक हथियार किसी भी बड़ी मिसाइल को हवा में ध्वस्त करने की क्षमता रखता है।
—पैट्रियट मिसाइलों की मारक क्षमता 30 से लेकर 160 किमी. तक है। यह ताकतवर मिसाइल 80 हजार फीट की अधिकतम ऊंचाई तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है। इस मिसाइल की स्पीड 3430 से 5022 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ऐसे में यह किसी भी मिसाइल को नष्ट करने के लिए पर्याप्त है।
— साल 1990 में इस ताकतवर मिसाइल को गाइडेंस इनहैंस्ड मिसाइल बना दिया गया। इसके बाद से यह घातक मिसाइल खुद ही टारगेट सेट करके हमला कर देती है। इस मिसाइल के मोबाइल लॉन्चर को कहीं भी ले जा सकते हैं।
— पैट्रियट के नए वर्जन पैक-3 मिसाइल के लॉन्चर में 16 मिसाइलें एक साथ सेट होती हैं। इस प्रकार बिल्कुल कम समय में एक साथ 16 पैट्रियट मिसाइलों के हमले बचना बहुत मुश्किल होता है। बता दें कि पैक-3 मिसाइल वैरिएंट अपने लक्ष्य की तरफ 5022 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ती है।
—अमेरिका ने पैक-3 वेरिएंट को भी अपग्रेड करके पैक-3 एमएसई मिसाइल बनाई है। इसकी खासियत यह है कि पैक-3 वेरिएंट वर्जन की मिसाइल पीछा करके दुश्मन को नष्ट कर देती है। इसके लॉन्चर को भी अपग्रेड किया गया है ताकि दुश्मन का टारगेट गलती से भी मिस ना हो।
— अमेरिका सहित कुल 19 देश (जर्मनी,जापान,नीदरलैंड्स,ग्रीस,दक्षिण कोरिया,स्पेन,रोमानिया,यूक्रेन,इजरायल, जॉर्डन,सऊदी अरब, कुवैत,संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन,पोलैंड, कतर,ताईवान ) इस ताकतवर मिसाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही स्विट्जरलैंड और मोरक्को की सेना में भी पैट्रियट मिसाइल अपना जलवा दिखा सकती है।