अमेरिकी संसद में इजराइली PM नेतन्याहू का संबोधन, ईरान को बताया अमेरिका-इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन

HomeAmerica - Israel relationअमेरिकी संसद में इजराइली PM नेतन्याहू का संबोधन, ईरान को बताया अमेरिका-इजराइल...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया…नेतन्याहू ने करीब एक घंटे तक भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा ईरान पर ही बात की…उन्होंने ईरान को अमेरिका और इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन बताया…साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इजराइल अब जीत बेहद करीब है…हमास के हारने से ईरान को बड़ा झटका लगेगा…नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को भी कुचलने की धमकी दी और कहा कि अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इजराइल हर जरूरी कदम उठाएगा…जिसे पूरी दुनिया देखेगी…-Israel Hamas War news

इससे पहले पीएम नेतन्याहू जब अमेरिकी संसद पहुंचे तो उन्हें 2 मिनट 16 सेकेंड की स्टैंडिंग ओवेशन दी गई…इस दौरान कुछ अमेरिकी सांसदों ने हूटिंग भी की लेकिन बाद में सबकुछ सामान्य हो गया…कार्यक्रम में गेस्ट के रूप में एलन मस्क भी शामिल हुए थे…-Israel Hamas War news

नेतन्याहू ने गाजा से अनेक बंधकों को बचाने के लिए इजराइली सेना की तारीफ भी की…बंधकों के परिवारों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि सभी बंधक वापस नहीं आ जाते…उन्होंने कहा कि वे बंधकों को छुड़ाने के लिए कोशिश कर रहे हैं…बंधकों को छुड़ाने के लिए बाइडेन की कोशिशों की भी तारीफ की…-Israel Hamas War update

नेतन्याहू ने कहा कि जब इजराइल और अमेरिका एक साथ खड़े होते हैं तब ‘हम जीतते हैं वे हारते हैं’…उन्होंने संसद में सबको यकीन दिलाते हुए कहा कि इस बार भी ‘हम ही जीतेंगे’…नेतन्याहू ने संसद में एक इजराइली सैनिक से भी सभी का परिचय कराया…उन्होंने कहा कि जब इजराइल पर हमला हुआ तो ये शख्स देश की रक्षा के लिए 8 मील दौड़कर मोर्चे पर पहुंच गया…इसके अलावा नेतन्याहू ने एक और सैनिक जो कि मुस्लिम था उसकी भी तारीफ की…नेतन्याहू ने इन्हें बहादुर सैनिक बताया…-Israel Hamas War update

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल का जन्म नाजी नरसंहार के बाद हुआ…तब 60 लाख यहूदी मारे गए थे लेकिन अब हम दुश्मनों के सामने कमजोर नहीं हैं…उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को जो हुआ अब आगे कभी देखने को नहीं मिलेगा…नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध का विरोध करने वालों का भी मजाक उड़ाया…उन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को दुश्मन देशों का ‘मददगार मूर्ख’ बताया…नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका में अधिकांश लोग इजराइल का समर्थन करते हैं…ये वे लोग हैं जो हमास के झूठ में नहीं फंसे हैं…
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका गाजा में खाने की चीजें भेजता है ताकि युद्ध से प्रभावित लोगों का पेट भर सके…गाजा के लोग फिर भी भूखे रह रहे हैं क्योंकि हमास उनका खाना चुरा ले रहा है…नेतन्याहू ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि उन्हें इस भाषण से एक बात याद रखनी चाहिए कि इजराइल का दुश्मन अमेरिका का दुश्मन है…इजराइल की लड़ाई अमेरिका की लड़ाई है और इजराइल की जीत अमेरिका की जीत होगी…नेतन्याहू ने ईरान को अमेरिका, इजराइल और अरब देशों के लिए चुनौती बताया और कहा कि ऐसे वक्त में अमेरिका और इजराइल को एक साथ खड़ा होना चाहिए…
 क्या अब अमेरिका से इजराइल को और सैन्य मदद मिलेगी?
इजराइल-हमास युद्ध का असल अंजाम क्या होगा?
 नेतन्याहू ने ईरान को अमेरिका और इजराइल का सबसे बड़ा दुश्मन बताया
#netanyahu #israel #america #usparliament #hamas #gaza#netanyahu #israel #palestine #jerusalem #freepalestine #westbank #gaza #apartheid #palestinians #boycottisrael #bds #donaldtrump #foxnews #handsoffalaqsa #cnn #bbc #jaredkushner #nakba #mikepence #google #msnbc #breakgazasiege #mikepompeo #bennygantz #news #nikkihaley #palestinianlivesmatter #israelnews #trump #stopannexation#Airrnews

RATE NOW
wpChatIcon