ब्रिटेन के ‘राजा’ से अमीर हुए ऋषि सुनक, ब्रिटेन के सबसे रईस फुटबॉल प्लेयर से क़रीब 10 गुना ज़्यादा पैसा

HomeBlog ब्रिटेन के 'राजा' से अमीर हुए ऋषि सुनक, ब्रिटेन के सबसे रईस...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल गया है, ऋषि सुनक के हाथ से सत्ता चली गई है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट को छोड़ दिया है लेकिन इन सबसे ऊपर ब्रिटेन में जिस चीज की चर्चा हो रही है वो है पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की दौलत…-Rishi Sunak net worth

संडे टाइम्स की ओर से जारी की गई ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की एनुअल लिस्‍ट के मुताबिक, चार्ल्‍स III को पिछले साल सुनक परिवार से उच्‍च स्‍थान मिला था, लेकिन व्‍यक्तिगत संपत्ति में पिछले साल मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो 10 मिलियन पाउंड बढ़कर 610 मिलियन पाउंड हो गई है…ऋषि सुनक की संपत्ति का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो ब्रिटेन के सबसे रईस फुटबॉल प्लेयर पॉल पोग्बा से क़रीब 10 गुना ज़्यादा अमीर हैं…इनकी संपत्ति क़रीब 77 मिलियन पाउंड बताई गई है.-Rishi Sunak net worth

संडे टाइम्स ने अमीरों की नई लिस्‍ट जारी की है. इस रिच लिस्‍ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति में पिछले साल 122 मिलियन पाउंड यानि लगभग करीब 1287 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है…ऐसे में अब नई लिस्‍ट में इनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2023 में 529 मिलियन पाउंड से बढ़कर 651 मिलियन पाउंड यानि 6867 करोड़ रुपये हो गई है…संपत्ति में इतनी बढ़ोतरी के साथ ऋषि सुनक किंग चार्ल्स III से भी अधिक अमीर हो गए हैं…साल 2022 में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति दिवंगत महारानी से ज्‍यादा हो गई थी…उस साल एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति की वैल्‍यू 370 मिलियन पाउंड थी…-Rishi Sunak net worth

ऋषि सुनक और उनकी पत्‍नी की संपत्ति में बढ़ोतरी इंफोसिस में मूर्ति की हिस्सेदारी से जुड़ी है…इंफोसिस 70 बिलियन डॉलर की भारतीय आईटी कंपनी है, जिसके को फाउंडर अक्षता मूर्ति के पिता एनआर नारायण मूर्ति थे. इसमें अक्षता मूर्ति की भी हिस्‍सेदारी है, पिछले साल इंफोसिस में अक्षता मूर्ति के शेयरों का मूल्य 108.8 मिलियन पाउंड बढ़कर लगभग 590 मिलियन पाउंड हो गया जिसकी वजह से सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति इतनी तेजी से बढ़ी…

संडे टाइम्स की एनुअल लिस्ट से पता चला है कि ब्रिटिश अरबपतियों की संख्या में लगातार दूसरे साल गिरावट आई है, जो 2023 में देखी गई थी…यूके में 2022 में 177 अरबपति थे, जो पिछले साल घटकर 171 हो गए और इस साल फिर से गिरकर 165 हो गए हैं…यानि जहां एक ओर ब्रिटेन में अरबपतियों की संपत्तियों में कमी आ रही है वहीं सुनक और अक्षरा की संपत्ति में तेजी से इज़ाफा हो रहा है…
विपक्ष की बात छोड़ भी दें, तो खुद उनकी पार्टी के लोग ही आरोप लगाते थे कि सुनक इतने दौलतमंद हैं कि उनका आम लोगों से कोई सरोकार ही नहीं…आम जनता भी उनसे जुड़ाव महसूस नहीं करती…दरअसल, उनकी कंजर्वेटिव पार्टी में अंदरूनी उठापटक चल रही थी…सिर्फ चार महीने के भीतर दो प्रधानमंत्री बदल दिए गए थे, बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस…उस वक्त सारे समीकरण सुनक के पक्ष में थे, लिहाजा पीएम की कुर्सी उन्हें मिल गई…हालांकि, एक चीज को लेकर सुनक हमेशा निशाने पर रहे, और वह थी उनकी दौलत…
2022 में सुनक और उनकी पत्नी की संपत्ति दिवंगत महारानी से ज्‍यादा हो गई थी
क्या दौलत भी थी सुनक की हार का कारण?
ब्रिटेन में क्यों कम हो रही है अरबपतियों की संपत्ति?
#sunak #britain #wealth #election2024#sunak #s #l #m #bastan #treasure #k #t #g #define #lahit #hazine #covid #definei #definehakk #definekaz #definecilerburda #nda #defineciadam #tim #lahitmezar #definemaceras #defineciler #definecilik #pdefine #kralmezar #defineci #areti #antikyunan #kayamezar#airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon