Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान दार्शनिक और सलाहकार थे। उनकी गिनती देश के महान विद्वानों में की जाती है। आचार्य चाणक्य ने एक नीति शास्त्र की रचना की है, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है। इस नीति शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातों का जिक्र है, जिसका अध्ययन करने पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता है। चाणक्य की ये नीति न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। आज भी विपरीत परिस्थिति में इन नीतियों का पालन किया जाता है, क्योंकि उनकी सलाह के चलते बड़ी से बड़ी परेशानियों का निवारण बड़ी सहजता से हो जाता था। इसके अलावा चाणक्य नीति शास्त्र में मनुष्य की उन आदतों का भी जिक्र है, जो हमेशा उसकी परेशानी का कारण बनती हैं।इन आदतों के चलते व्यक्ति हमेशा परेशानियों का सामना करता है। चाणक्य के अनुसार व्यक्ति में अहंकार की भावना उसे असफलता की ओर ले जाती है। धीरे-धीरे ये आदत व्यक्ति के भविष्य को भी प्रभावित करती है। ऐसी ही कई अन्य आदतों का भी उल्लेख इस नीति शास्त्र में देखने को मिलता है, आइए इसके बारे में जान लेते हैं। –Chanakya Niti
गलतियों को दोहराना
अपनी गलतियों को दोहराने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं। बार-बार गलती करने की आदत व्यक्ति के प्रभाव को भी कम करती है। चाणक्य के अनुसार इंसान को हमेशा गलतियों से सीखना चाहिए। ऐसा करने से कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
खुद की प्रशंसा
हमेशा अपनी प्रशंसा करने वाले लोग दूसरों से पीछे रह जाते हैं। चाणक्य के अनुसार बार-बार अपने काम की तारीफ करने से उसकी महत्ता कम होने लगती है। व्यक्ति को हमेशा अपनी मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए, इससे दूसरे लोग आपके काम की प्रशंसा करते हैं।
चीजें स्वीकार न करने की आदत
अपनी गलतियों को स्वीकार न करने वाले लोग हमेशा परेशान रहते हैं। इन लोगों को समाज में भी मान-सम्मान नहीं मिलता है। चाणक्य के अनुसार इंसान को अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए, अन्यथा समस्याएं होने लगती हैं। साथ ही इसका प्रभाव निजी जीवन पर भी पड़ता है।
लालच
चाणक्य नीति के अनुसार इंसान को हमेशा मेहनत से धन कमाना चाहिए। कभी भी लालच में आकर दूसरे मार्ग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। छल कपट से कमाया गया धन आपको नुकसान में डाल सकता है।
झूठ बोलना
किसी भी परिस्थिति में इंसान को झूठ नहीं बोलना चाहिए। झूठ का सहारा लेने वाले लोगों के आसपास नकारात्मकता का वास होने लगता है। चाणक्य के अनुसार झूठ बोलने से व्यक्ति के मान-सम्मान में भी कमी आती है।
Click Here to Read more
#chanakyaneeti #chanakya #chanakyaniti #chanakyamotivation #hindi #chanakyaindailylife #neeti #motivation #chanakyaquotes #hindimotivation #chanakyalines #chanakyainspiration #hindiquotes #motivationalquotes #hindimotivationalquotes #inspiration #chanakyathoughts #motivationhindi #inspirationalquotes #hindithoughts #hindiquote #motivationallines #hindilines #hindiwriters #hindikavita #hindiinspiration #thechanakya #hindiwords #ekkadamsafaltakiorr #sandeepmaheshwari