PM मोदी का प्रहार, बिहार में हाहाकार

HomeIndiaBiharPM मोदी का प्रहार, बिहार में हाहाकार

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

4 जून को ये तय हो जाएगा मोदी की हैट्रिक लगेगी या इंडिया गठबंधन की लॉटरी लगेगी…4 जून को ये तय हो जाएगा कि जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है या फिर कोई ऐसा उलटफेर होगा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी…बस इंतजार है तो चार जून का…हालांकि पीएम मोदी तो एनडीए की जीत को लेकर आश्वस्त हैं..-bihar political update

4 जून को लेकर बीजेपी का कॉन्फिडेंस हाई है…खुद पीएम मोदी बार-बार लगातार मंच से ऐलान कर रहे हैं कि 4 जून को एनडीए की सरकार बनेगी और इंडिया गठबंधन वाले कहीं नजर नहीं आएंगे…इसी वार-पलटवार के बीच पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में विपक्ष पर जमकर हमला बोला…PM ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को लूटने वालों को बख्शेगी नहीं…तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कि मैं बिहार के लोगों को गारंटी देता हूं जिन्होंने गरीबों को लूटा और नौकरियों के बदले उनकी जमीन हथिया ली है…उन्हें न्याय मिलेगा…उनकी जेल यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है…-bihar political update

पीएम मोदी के इस बयान के बाद सियासी जंग शुरू हो गई है…तेजस्वी यादव ने पलटवार कहते हुए कहा कि ‘पीएम धमकी दे रहे हैं, हम भी उन्हें बता दें कि ये बिहार है, झारखंड और दिल्ली नहीं…हाथ लगाकर तो देखें…विपक्ष को जेल भेजने की खुलेआम धमकी दी जा रही है…-bihar political update

पीएम के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है…तेजस्वी यादव ने कहा कि अब पीएम का भाषण कोई नहीं सुनना चाहता है…मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है…हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं…  

इधर पीएम मोदी के हमले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि देश को बांटने की कोशिश मत कीजिए…बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दी?

एनडीए और बीजेपी पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार ने पिछली बार 40 में से 39 सांसद दिये लेकिन बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यहार किया गया..बिहार को धोखा देने का काम किया गया..पीएम कई रैलियां कर चुके हैं लेकिन मुद्दों की बात वो नहीं करते…पहले चरण से शुरु हुआ चुनाव अब आखिरी चरण में पहुंच गया है…लेकिन इस दौरान सियासी पारा चढ़ा हुआ है..इस बार लोकसभा चुनाव में लगातार मुद्दे बदलते जा रहे हैं…मोदी की गारंटी और विकसित भारत से शुरु हुआ चुनाव खत्म होते-होते कई मुद्दों से होकर गुजरा…फिर चाहे वो मंगलसूत्र का हो,आरक्षण का हो,संविधान का हो..या फिर चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो..लगातार मुद्दे बदलते रहे..लेकिन मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा लगातार हावी रहा..एनडीए हो या फिर इंडिया गठबंधन दोनों ही तरफ से जमकर सियासत बाजी हो रही है…

अब सभी को 4 जून का इंतजार है…उस दिन ये पता चल जाएगा कि सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा…वैसे जीत को लेकर दोनों ही तरफ से दावे किये जा रहे हैं…ये तो रिजल्ट के पता चलेगा किसके दावे में दम है…लेकिन इस में कोई दो राय नहीं कि चुनावी रण बहुत भीषण जंग में तब्दील हो चुका है…कोई भी पक्ष एक दूसरे पर पलटवार का एक भी मौका नही छोड़ रहा है..

 PM ने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को लूटने वालों को बख्शेगी नहीं..

#modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #congress #hindu #indian #delhi #memes #rahulgandhi #rss #politics #instagram #covid #yogiadityanath #hinduism #indianpolitics #mumbai #news #bhfyp #bjpindia #namo #godimedia #hindutva #modiji #indianarmy #meme #lockdown

RATE NOW
wpChatIcon