मोदी सरकार संकट में? राहुल गांधी के बयान से मचा हड़कंप! | क्या NDA के सांसदों का समर्थन डगमगा रहा है?

HomeBlogमोदी सरकार संकट में? राहुल गांधी के बयान से मचा हड़कंप! |...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 क्या  राहुल गांधी  करने  जा रहे हैं ,  सरकार पलटने की तैयारी ?  और क्या राहुल गांधी के संपर्क में  और  सहयोगी दलों के कांटेक्ट में क्या एनडीए के कई सांसद है ya  बीजेपी के कई सांसद हैं ,? और अमूमन राहुल गांधी  ऐसे बयान बिल्कुल भी नहीं देते पर जब उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह बात सुनिश्चित कर दी है, तू जाहिर बात है कि इस चीज में कुछ ना कुछ सच्चाई है किजो आज एनडीए की सरकार हैउसमें से कई लोग विपक्षी दलों सेकांटेक्ट में है , –Modi government in crisis ?

और बस इतना ही नहीं , इस बात की पुष्टिदो ऐसे और लोग हैं जो कर रहे हैं इस वक्त –Modi government in crisis ?

एक ममता बनर्जी ने बंगाल में उनका कहना है की तीन चार बीजेपी एमपी टीएमसी के संपर्क में hai –Modi government in crisis ?

और दूसरी तरफ महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और उनके कैंप का कहना है ,  nda sai kuch log unke sampark mai hai –Modi government in crisis ?

राहुल गांधी ने जो इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगर एक जरा सी गलती करती है तो सरकार गिर सकती है और सरकार के गिरने के पीछे जो उन्होंने logic  दिया है राहुल गांधी ने वह यह की कई सांसद  इस वक्त इंडिया एलायंस के संपर्क में  hai , इस तरह की बातें राहुल गांधी क्यों कह रहे हैं और उसके पीछे ka  आधार क्या  है?  इसके पीछे आधार यह है कि अगर 25 बरस की सरकार देखेंगे भारत मैं तो मैं तो मोदी जी की मौजूदा सरकार सबसे कमजोर नजर आए gi , यानी वाजपेई सरकार से भी कमजोर hai ,  मनमोहन 1 यानी पहली बार जब 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी , उससे भी कमजोर hai , है और UPA  2 से भी कमजोर है और 2014 aur  19 में जो मोदी जी की सरकार बनी थी उनकी dedk rekh  में usse tho  खैर बहुत ही ज्यादा कमजोर है |

Chizo  को अच्छे समझने के लिए मुझे कुछ आंकड़ों की जरूरत होगी , 

2004 में जब मनमोहन सिंह की सरकार पहली बार गठित हुई उस वक्त कांग्रेस की seete  बहुत कम

थी , लेकिन मनमोहन सिंह ko जो टोटल सपोर्ट मिला परियों का —- वह 335 सांसदों ka था | 

खुद की पार्टी भले ही उसकी कम सेट की संख्या थी पर उनके समर्थन मैं कई पार्टियों खड़ी थी , 

चुनाव में जब मनमोहन सिंह की सरकार रिपीट हुई तब भी उनके सांसदों की जो सपोर्ट 322 सांसद thai ,

2014 में मोदी जी की सरकार आई तो उन्होंने तो अलग ही तरह से कमाल कर दिया जब उन्हें 336 सांसदों का सपोर्ट मिला | उसे समय की सरकार , बहुत ही मजबूत स्थिति में थी क्योंकिएक तो सबसे पहली बात सांसदों का सपोर्ट भी था और दूसरी बात यह की भाजपा खुद 282 सीटों के ऊपर थी | 

पार्टी आती है 2019 की जिसमें भाजपा ने खुद अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुएकल 365 सिम जीतीऔर जिसमें से उनके सपोर्ट में कुल 353 300 सांसद थे | 

आपको समझा दे कि बार हुआ कुछ अलग सर का सारा गणित hillsa  गया है | — 

क्योंकि मोदी सरकार ने खुद की संख्या इस बार घाट के 240 आ गई , औरजो उनका सपोर्ट है वह आप सिर्फ 293 सांसदों का है , और आप जब यह पूरा फिगर देखेंगे तो आप यह समझ सकते हैं की सबसे कम संख्या hai 

इसलिए आप कह सकते हैं कि 25 30 वर्षों में यह आज तक की सबसे कमजोर सरकार है जहां तक समर्थन की बात कर तो | 

और शायद इसीलिए राहुल गांधी या फिर इंडिया एलाइंस या फिर ममता बनर्जी या फिर अखिलेश यादव या फिर शरद पवार या उद्धव ठाकरे ढांके की चोट पर यह कहे जा रहे हैं कि जब चाहे तब मोदी की सरकार गिरा देंगे , और यह छोटा सा स्टेटमेंट नहीं है , 

चलिए एक और ग्राफिक्स देखते हैं इससे आपको यह भी रिलाइज हो जाएगा कि मोदी की सरकार जो इस वक्त मौजूद ए समय में है वह बिल्कुल किसी सपोर्ट पर ही जिंदा है :- 

इसे जरा साहब की अगर झटका लगा तो बिल्कुल तिनके की तरह बिखर जाएगी , 

और अगर आप यह फिगर देखें , तो 240+53 यह इस वक्त मोदी जी की स्ट्रैंथ है , वहीं दूसरी तरफजब आप इंडिया एलायंस की तरफ देखते हैं तो आपको दिखेगा 135 प्लस 99 

अब चलिए इसी के नीचे हम 2019 का डाटा रख लेते हैं ➖जिसमें एनडीए के पास कुल 303 + 49 और इंडिया एलायंस के पास   40 + 52  

और इसीलिए मामला गंभीर पड़ जा रहा है बीजेपी के लिए की जरा साकोई हटा एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती कि सीधे सरकारी गिर जाएगी , 

अगर मान लीजिए कि जेडीयू और टीडीपी जो दोनों ही इंडियन एलायंस के टच में शरद पवार के टच में हैऔर बातचीत चल रही है और दूसरी तरफ सीताराम  yajuri ki v भी लगातार बात हो रही मान लीजिए कि नीतीश कुमार और नायडू बाबू इंडिया एलायंस की तरफ से आ जाते हैं तो इंडियन एलाइंस 263 हो जाएगी और मोदी जी 265 पर आ जाएगी जिससे कि सिर्फ दो का अंतर रह जाएगा yani दो सांसदों का अंतर रह जाएगा , जो14 अन्य है अगर यह 14 अन्य चले गए इंडियन एलायंस की तरफ तो सरकार गई और नई सरकार आ जाएगी  | 

और बस इतना ही नहीं अगर कुछ सांसद बीजेपी से इस्तीफा दे  तो भी आप यह कह सकते हैं कि सरकार जा सकती है , 

अगर जेडीयू और  TDP पाला बदल ले, अभी मोदी सरकार दिक्कत में आ सकती है इसलिए राहुल गांधी दंगे की चोट पर यह कह रहे हैं इंटरव्यू मेंकी कई सांसद हमारे संपर्क में है और छोटी सी गलती पर भी यह सरकार यानी मोदी सरकार गिर सकती | 

“तो क्या राहुल गांधी का दावा सच साबित होगा? क्या मोदी सरकार वाकई संकट में है? इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच किसकी चाल निर्णायक साबित होगी? बने रहिए हमारे साथ AIRR News पर, जहां हम आपको देंगे हर ताजा अपडेट और विश्लेषण।”

“अगर आपको हमारा ये वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं ताकि आपको हमारी हर नई वीडियो की नोटिफिकेशन सबसे पहले मिले। जुड़े रहिए AIRR News के saath | 
Hashtags :- #ModiSarkar #RahulGandhi #NDAGovernment #PoliticalCrisis #IndianPolitics #BJPSupport #IndiaAlliance #MamtaBanerjee #UddhavThackeray #TMC #TDP #JDU #Congress #BJP #PoliticalAnalysis #GovernmentFall #RahulGandhiInterview #ModiVsOpposition #PoliticalDrama #India2024 #ParliamentPolitics #OppositionUnity #GovernmentCollapse #BJPMembers #IndiaNews #PoliticalTensions #CoalitionPolitics #RahulGandhiSpeech #ModiGovernment #IndiaPoliticsUpdate #CurrentAffairs #PoliticalStrategy #OppositionAlliance #IndianElections #PoliticalSupport #ModiLeadership #RahulGandhiStatement#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon