आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलेगा राज…उठेगा नीट कांड से पर्दा

HomeIndiaBiharआरोपियों की गिरफ्तारी से खुलेगा राज...उठेगा नीट कांड से पर्दा

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

नीट पेपर लीक मामले में Bihar पुलिस और राज्य की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट जैसे-जैसे अपनी जांच आगे बढ़ा रही है…नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं…अब तक सिकंदर यादवेंदु से लेकर अमित आनंद के नाम की खूब चर्चा हुई…ये दोनों नीट पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हैं…अब Bihar पुलिस को इस केस में संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश है..जो इस पूरे मामले का मास्टर माइंड बताया जा रहा है…साल 2010 से कई परीक्षाओं के पेपर लीक कराने में संजीव मुखिया शामिल रहा है.. इस बीच पुलिस के हाथ इस मामले का एक और आरोपी सिंटू लग गया है…जिससे पूछताछ की जा रही है…माना जा रहा है कि सिंटू इस केस से जुड़े कई राज से पर्दा उठा सकता है…जो असली मास्टर माइंड तक भी पहुंचा सकता है…-Bihar NEET paper update

NEET-UG 2024 के कथित पेपर लीक का खुलासा सिकंदर यादवेंदु की arrest से हुआ…दरअसल पांच मई 2024 को चल रही नीट यूजी परीक्षा के दिन पटना के शास्त्रीनगर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि एक संगठित गिरोह ने परीक्षा संचालन करने वाले कर्मियों के साथ मिलीभगत करके प्रश्न पत्र लीक कर दिया है…इसके बाद शास्त्रीनगर पुलिस ने संदेह के आधार पर बेली रोड के समीप से जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु को गिरफ्तार किया…उसकी गाड़ी की तलाशी में डैश बोर्ड सेल्फ से चार नीट अभ्यर्थी अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार, आयुष राज और अनुराग यादव के एडमिट कार्ड मिले…

सिंकदर की arrest के बाद पूछताछ में जानकारी मिली कि कुछ अभ्यर्थी पटना के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा दे रहे हैं…पूछताछ में सिकंदर ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को उसने अलग-अलग सेंटरों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचाया है…एक परीक्षार्थी आयुष बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल में परीक्षा दे रहा था, तो पुलिस वहां फौरन पहुंच गयी और परीक्षा देकर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया…-Bihar NEET paper update

आयुष ने पूछताछ में कबूल किया कि चार मई की रात ही उसे पटना के रामकृष्णा नगर के खेमनीचक स्थित लर्न ब्वॉएज़ हॉस्टल एंड प्ले स्कूल में ले जाकर प्रश्नपत्र उत्तर याद करने के लिए कहा गया था…आयुष के साथ ही तीन और नीट परीक्षार्थियों अनुराग यादव, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार को भी परीक्षा के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया…उन्होंने पुलिस को बताया था कि जो प्रश्नपत्र उत्तर दिया गया था, वह परीक्षा के सभी प्रश्न शत-प्रतिशत मिले…उनकी तरह 20-25 अन्य अभ्यर्थियों को भी प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया तथा उन्हें रटवाया गया था…-Bihar NEET paper update

पटना पुलिस की विशेष टीम ने सेटर अमित आनंद और नीतीश कुमार को भी शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया…उनसे मिली जानकारी के आधार पर रामकृष्णा नगर के लर्न ब्वॉएज़ हॉस्टल एंड प्ले स्कूल में जांच की गयी, जहां से प्रश्न पत्र का अधजला बुकलेट बरामद किया गया था…मामले में सेटर, परीक्षार्थी और अभिभावक समेत कुल 13 लोग गिरफ्तार किये गये थे…जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है…और भी आरोपियों की arrest हो रही है…जिसके आधार पर इस पूरे कांड की परतें खुल रही हैं और अब जब एक आरोपी सिंटू पुलिस के हाथ लग गया है तब इसके मास्टर माइंड तक पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगेगी… 

  NEET-UG 2024 के कथित पेपर लीक का खुलासा सिकंदर यादवेंदु कीarrest से हुआ-Bihar NEET paper update

 क्या पुलिस इस कांड के मास्टर माइंड तक जल्द पहुंच जाएगी?

क्या इस पेपर लीक की जानकारी पहले से किसी को नहीं थी?

#ntanet #ugcnet #ugc #englishliterature #ntanetpaper #net #ugcnetenglish #literature #ntanetenglish #paper #nta #ugcnetpaper #netenglish #ugcnetjrf #ugcnetenglishliterature #englishliteraturemajor #empryeanofliterature #ntanetjrf #netjrf #eolenglishlit #ugcnetexam #netenglishmaterials #quiznet #eolquiz #authorbio #questions #litpills #ntanetjune #english #jrf#airrnews

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon