हिन्दुस्तान की मांग…पाकिस्तान को भारतीय सेना दे जवाब-Indian Army respon news

0
102

जम्मू-कश्मीर से आ रही आतंकी हमलों की तस्वीरों से पूरे देश में गुस्सा है…लोगों की मौत का दर्द है…इसलिए देश के हर कोने से पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात हो रही है…सर्जिकल स्ट्राइक की मांग हो रही है..जिसकी चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है…वहां के नेता भी पाकिस्तान सरकार को सतर्क कर रहे हैं…पलटवार के लिए तैयार रहने की नसीहत दे रहे हैं.. –Indian Army respon news

जम्मू-कशमीर में एक बार फिर से आतंकवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं…बेगुहानों की जान जा रही है…देश के जवान शहीद हो रहे हैं और इसका कारण है सीमा पास से हो रहा आतंकवाद …जिसे एक बार फिर पाकिस्तान हवा दे रहा है… -Indian Army respon news

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों से जहां ओर पूरे देश में गुस्सा है…बेगुनाहों की मौत का दर्द है…वहीं दूसरी और एक बार फिर पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात हो रही है…सीमा पास से हो रहे आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मांग हो रही है…

ऐसा इसलिए क्योंकि 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुआ हमला हो या डोडा में 24 घंटे में हुए 2 आतंकी हमले…जम्मू-कश्मीर में 4 दिन में हुए 4 आतंकी हमलों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम सामने आ रहा है…TRF ने तो बाकायदा जम्मू में श्रद्धालुओं की बस पर हमला करने की जिम्मेदारी ली है…ये वही TRF है जो लश्कर ए तैयबा के इशारों पर काम करता है…जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम देता है…TRF को भारत सरकार ने 2023 में आतंकवादी संगठन घोषित किया था…इसके अलावा लश्कर का ही एक और संगठन है जिसका नाम पीपल्स अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेस है…इसके आतंकियों ने भी कुछ समय में कश्मीर में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की है…

यानि इन सबके पीछे आतंक का आका पाकिस्तान है…जिसकी आतंकी मंशा किसी से छिपी नहीं है…पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के मन में क्या है…सीमा पार से वो भारत में क्या-क्या करता है…आतंकियों को पनाह देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए, उनका पेट पालने के लिए वो पूरी दुनिया से भीख मांगने से भी नहीं चूकता…

उधर जम्मू-कश्मूर में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं…बिहार के मोतिहारी पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया…शहर के गांधी चौक पर सैकड़ों की संख्या में जमा हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जमकर विरोध किया…सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की भी मांग की…

एक ओर भारत में पाकिस्तान विरोधी नारे लग रहे हैं…उसकी ओर से किए गए आतंकी हमले का बदला लेने की बात हो रही है…सर्जिकल स्ट्राइक की मांग हो रही है…तो वहीं पाकिस्तान में भी इसको लेकर खूब चर्चा है…जिसको लेकर पाकिस्तान डरा हुआ है…उसे समझ में नहीं आ रहा है कि उसने 4 दिनों में जो कुछ जम्मू-कश्मीर में किया है, हिन्दुस्तान उसका बदला लेने पर आ गया तो वही होगा जो भारतीय सेना ने 2019 में बालाकोट में किया था…आतंकी जलकर खाक हो जाएंगे…

पहले भी हिन्दुस्तान आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा चुका है

    क्या पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है

 अगर सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो फिर उसके बाद घाटी की तस्वीर कैसी होगी

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here