Lower 01 – The Aftermath of the IT Raid: Shoe Businessmen in Agra Left Astonished-Agra latest update
Lower 02- Exploring the Dark Side: IT Raid Exposes Shoe Businessmen in Agra
Lower 03 – Agra’s Shoe Businessmen Under Scrutiny: Insights from the IT Raid
Lower 04 – The Untold Story: IT Raid Uncovers Secrets of Shoe Businessmen in Agra-Agra latest update
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..ताज नगरी आगरा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बड़ा एक्शन को अंजाम दिया है….आगरा में एक दर्जन से ज्यादा जूता कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई है….इसमें जयपुर हाउस के हरमिलाप ट्रेडर्स के स्वामी रामनाथ डंग के यहां नोटों का बड़ा क्लेक्शन मिला है….इनकम टैक्स के अफसरों को बेड, जूतों के डिब्बों के साथ अलमारियों में बेहिसाब कैश मिला है…अधिक कैश होने की वजह से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों और नोट गिनने वाली मशीनों की मदद ली गई…AIRR NEWS को मिली सूचना के अनुसार अब तक नोटों की गिनती 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी…-Agra latest update
आप सोचिए इस खतरनाक गर्मी में नोटों को गिनते-गिनते मशीनें भी बैठ गईं, जिसके बाद नई मशीनें मंगाकर काउंटिंग की जा रही है…सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को इन कारोबारियों के यहां नकदी के अलावा सोने-चांदी की बेनामी खरीद और बड़े पैमाने पर जमीन खरीदे जाने की जानकारी भी मिली हैं….इन दस्तावेजों को आईटी अफसर खंगालने में जुटे हैं….नोटों की गड्डियां 500-500 रुपयों के ढेर में है….अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जूता कारोबारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और बाकी इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को भी खंगाल रहे हैं…AIRR NEWS –Agra latest update
को मिली जानकारी के अनुसार, इन कारोबारियों के यहां करोड़ों रुपये की पर्ची से लेनदेन करके टैक्स में हेरा फेरी की जाती थी, जिसमें कई और जूता कारोबारी के नाम अब सामने आ रहे हैं…हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक का शू मैटेरियल का बड़ा कारोबार है, जिसकी बड़े पैमाने पर सप्लाई की जाती है और बड़े से लेकर छोटा कारोबारी जुड़ा हुआ है….अब जैसे-जैसे राज खुलने लगे हैं, तो जूता कारोबार से जुड़े बाकी कारोबारियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया है….
वहीं हाल ही में एमपी के कटनी जिले में भी इनकम टैक्स विभाग द्वारा टैक्स चोरी के संदेह में कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें से विभाग को सफलता भी मिली है….सूत्रों के अनुसार, अब तक 150 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है….छापेमारी में भोपाल और जबलपुर के 100 से अधिक अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने दाल मिल और चावल मिल से जुड़ी प्रतिष्ठित फर्मों पर छापा मारा है…आईटी डिपार्टमेंट को ये अंदेशा है कि इन व्यापारियों ने मिलकर करोड़ों रुपये का टैक्स नहीं चुकाया है….
आपको बता दें कि साल 2021 में भी कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज वाले घर घर पर छापा डालकर 197 करोड़ कैश बरामद किया था….इसके अलावा टीम ने 23 किलो सोना और चंदन का तेल भी बरामद किया था…आप सोचिए कोई भी ऐसी दीवार या छत नहीं मिली, जिसमें रुपए और सोने-चादीं ना छिपाए गए हों….इन सभी केस में अधिकारी भी हैरान हो जाते हैं कि इतनी मात्रा में कैश कहां से आता है ? AIRR NEWS भी सवाल पूछना चाहता है कि इस कैश का आखिर ये कारोबारी करते क्या है? चुनावों के दौरान इतना कैश मिलना कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं? इस खेल में कोई और बड़ा खिलाड़ी तो शामिल नहीं है? इन तमाम सवालों का जवाब तो अब पुलिस इंवेस्टिगेशन के बाद ही मिलेगा….फिलहाल क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS………
Hashtags:
#ITRaid
#HiddenWealth
#ShoeBusiness
#Agra
#TaxEvasion
#BlackMoney
#IncomeTax
#WealthyBusinessmen
#FinancialInvestigation
#IllegalIncome
#TaxFraud
#MoneyLaundering
#BusinessScandal
#UndercoverOperation
#FiscalTransparency
#WealthRevealed
#AgraBusiness
#FinancialCrimes
#ShoeIndustry
#SurpriseRaid