हिन्दुस्तान की नई सरकार के शपथ लेते ही सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हो रही है वो है केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नए चेहरों की…मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कुछ नामों का तो दूर-दूर तक नहीं था इनका जिक्र लेकिन वो अब मोदी 3.O सरकार का हिस्सा हैं…-pm modi cabinet news2024
एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी ने यानी 9 जून शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली…नई सरकार की केंद्रीय कैबिनेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की है…मोदी के साथ 71 सांसदों ने मंत्री पद के लिए शपथ ली…इसमें से कुछ नाम एकदम चौंकाने वाले सामने आए जिन्हें मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लोगों को हैरत में डाल दिया है…-pm modi cabinet news2024
गुजरात की नवसारी सीट से 7.77 लाख वोटों के भारी-भरकम अंतर से जीतकर आए सीआर पाटिल भी मोदी के मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गए हैं…पाटिल BJP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष हैं…सीआर पाटिल का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ…पाटिल 2009 के चुनाव से पहली बार नवसारी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और एक लाख वोटों से जीत दर्ज की थी…इसके बाद 2014, 2019 और 2024 के चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से बंपर जीत हासिल की…मजेदार बात यह है कि पाटिल की जीत का अंतर हर चुनाव में बढ़ जाता है…
बता दें कि मोदी के करीबी नेताओं में गिने जाने वाले सीआर पाटिल ने आईटीआई करने के बाद गुजरात पुलिस बल में कांस्टेबल की नौकरी भी की थी…1984 में नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस शुरू किया…साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हो गए…1989 में BJP में शामिल हुए…दक्षिण गुजरात में BJP की मजबूती का श्रेय पाटिल को दिया जाता है…
गुजरात के ही भावनगर लोकसभा सीट से 4.55 लाख वोटों से जीतकर संसद पहुंची निमुबेन बंभानिया को भी मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है…निमुबेन तलपड़ा कोली समाज से आती हैं, वो पेशे से टीचर रही हैं और साथ में सामाजिक कार्यकर्ता भी…8 सितंबर, 1966 को जन्मीं निमुबेन बाभंणिया ने गणित और विज्ञान विषयों से बीएससी और बीएड किया है…निमुबेन के पति का नाम जयंतीभाई बाभंणिया है…
वो अपने पति के साथ स्कूल चलाती हैं…निमुबेन की छवि शांत, आदर्श और सरल स्वभाव वाले नेता के तौर पर है…बता दें कि मेयर चुने जाने के बाद निमुबेन ने सरकारी वाहनों के इस्तेमाल के खिलाफ फैसला किया था…इतना ही नहीं, उनके परिवार के सदस्यों को भी उनके कार्यालय में आने की इजाजत नहीं थी…निमुबेन 2009 से 2010 और 2015 से 2018 तक भावनगर की मेयर रहीं…
गोरखपुर जिले के बांसगांव लोकसभा सीट से BJP सांसद कमलेश पासवान को भी मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में जगह दी है…कमलेश 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं…कमलेश पासवान के पिता ओम प्रकाश पासवान भी राजनीति में थे, उन्हें एक रैली को संबोधित करने के दौरान मार दिया गया था…कमलेश पासवान की मां सुभावती पासवान भी सांसद रह चुकी हैं…कमलेश पासवान के छोटे भाई विमलेश पासवान भी बांसगांव सीट से BJP के दूसरी बार विधायक हैं…
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में तीसरी बार केंद्र में सरकार बन चुकी है और वो देशहित में काम करने को तैयार है…जिसमें इस बार कुछ ऐसे मंत्रियों का सहयोग मिलेगा जो पहली बार केंद्र की सत्ता में हिस्सेदारी निभा रहे हैं…
PM मोदी ने इस बार अपनी सरकार में कामकाज करने के लिए कुछ खास नगीने चुने हैं
कैबिनेट से पुराने चेहरों के हटाने का फायदा BJP को मिलेगा
नई कैबिनेट में शामिल नए चेहरे कितने फायदेमंद साबित होंगे