अफगानिस्तान में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही, 370 से अधिक मौतें, हजारों घर तबाह

HomeAfghanअफगानिस्तान में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही, 370 से अधिक मौतें, हजारों घर...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अफगानिस्तान में आफत की बाढ़-Afghanistan – Heavy Rain-Flood

बाढ़ से भारी तबाही, 370 से अधिक मौतें

1600 से अधिक घायल, मदद के लिए सेना तैनात

300 से ज्यादा जानवरों की मौत हुई है 

UNDP ने राहत सामग्री पहुंचाने के मांगी मदद

घोर में 800 साल पुरानी जाम की मीनार को नुकसान

अफगानिस्तान की 80% आबादी खेती पर निर्भर है

अफगानिस्तान पिछले कई दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहा है.. इस बारिश ने कई लोगों की जान तक ले ली है.. और भी तबाही अभी जारी है.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… अफगानिस्तान में तीन हफ्तों से हो रही भारी बारिश के कारण 370 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1600 लोग घायल हैं। तालिबानी अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा नुकसान घोर प्रांत में हुआ है.. यहां 18 मई को बाढ़ से 60 लोगों की मौत हो गई.. -Afghanistan – Heavy Rain-Flood
हालात की गंभीरता को देखते हुए तालिबानी सरकार ने वायुसेना को लोगों की मदद के लिए भेज दिया है.. तालिबान के प्रवक्ता मावलवी अब्दुल ने बताया कि इलाके में अभी भी कई लोग लापता हैं। खराब मौसम के कारण घायलों तक मदद पहुंचाने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
अफगानिस्तान के बदख्शां, घोर, बगलान और हेरात समेत पूरे अफगानिस्तान में अब तक 6 हजार से ज्यादा घर बह चुके हैं…वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने 12 मई को बताया था कि अचानक आई बाढ़ ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया… अकेले बगलान में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.. वहां अभी भी 100 से ज्यादा लोग लापता हैं…
बाढ़ की वजह से हालात बद से बदतर हो रहे हैं.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण अलग-अलग जिलों में हजारों घर, हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि और सैकड़ों जानवर बह चुके हैं… अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति के मुताबिक, अफगानिस्तान के ज्यादातर राज्यों में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। कई टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हैं..
फिरोज-कोह शहर में 4 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा हैं। वहां लगभग 2 हजार दुकानें और 2 हजार घर बह चुके हैं। इसके अलावा 300 से ज्यादा जानवरों की मौत हुई है। UN डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुताबिक, वे अफगानिस्तान की सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.. UNDP ने राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय NGO से संपर्क किया है..UNDP ने अब तक 300 से ज्यादा अस्थाई घर बनाए हैं
कई इलाकों में पिछले 3 हफ्तों से बिजली नहीं है। पिछले महीने भी भारी बारिश के कारण अफगानिस्तान में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। विशेषज्ञों ने बारिश के पीछे की वजह क्लाइमेट चेंज को बताया है.. अफगानिस्तान के मौसम विभाग के मुताबिक, खतरा अभी टला नहीं है. आने वाले दिनों में भी और भी बारिश होगी…
मौसम विभाग ने 16 शहरों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.. बाढ़ के कारण घोर में 800 साल पुरानी जाम की मीनार को नुकसान पहुंचाया है.. ये दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मीनार है.. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में बाढ़ से खेती की जमीन पर कीचड़ ने सारी फसलों को बर्बाद कर दिया है.. अफगानिस्तान की 80% आबादी खेती पर निर्भर है.. तालिबान सरकार ने अंतररार्ष्ट्रीय संस्था से मदद मांगी हैं। सरकार का कहना है कि अगर मदद नहीं की गई तो हजारों लोग भूखे मर जाएंगे.. 
फिलहाल हालात को काबू में किया जा रहा है.. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके… इसी तरह की अन्य खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…
#usa #afganistan #afghansinger #instagram #hazara #tiktok #afghanmodel #pashtun #peshawar #music #hazaragi #afghandukht #afghanijewellery #follow #afghanistanmypassion #iraq #afghanlive #trump #aryanasayeed #news #pashtomusic #kabulafghanistan #pashtoon #pashtosongs #war #attan #military #afghanistanpics #afghanjewellery #afghanboys#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon