Lower 01 – The Inside Story: Mayawati’s Impactful Move on Akash Anand–mayawati update news
Lower 02 – Mayawati‘s Bold Move on Akash Anand: A Game-Changer?-mayawati update news
Lower 03 – How to Analyze Mayawati’s Action on Akash Anand: Understanding the Inside Story
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…देश की राजनीति में अपने फैसलों से अपनी पहचान बनाने वाली बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस चुनावी मौसम में एक बार फिर…अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है…दरअसल, बीती 7 मई को मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बैक टू बैक तीन पोस्ट करके…अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाने की जानकारी दी…मायावती ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि…
”बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आत्म-सम्मान, स्वाभिमान और सामाजिक परिवर्तन का भी आंदोलन है, जिसके लिए कांशीराम जी और खुद मैंने भी अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की है…और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है..इसी क्रम में पार्टी में अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोआर्डिटनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया लेकिन पार्टी और आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है”…
भतीजे आकाश आनंद पर मायावती के इस एक्शन की वजह उनकी अपरिपक्वता है या फिर कुछ और…आखिर मायावती की ऐसी क्या मज़बूरी थी कि उन्हें चुनावी मौसम के बीच आकाश के पर कतरने पड़े…क्या आकाश की बढ़ती लोकप्रियता मायावती और बसपा के बड़े नेताओं के गले नहीं उतर रही थी या फिर विपक्ष की मानें तो ये सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा था…दरअसल, बहुजन समाज पार्टी को नई धार और रफ्तार देने के लिए युवा आकाश को पार्टी में अहम जिम्मेदारियां देते हुए पिछले साल ही मायावती ने उन्हें राजनीति में लॉन्च किया था..
.अभी तो आकाश सही से राजनीति का आनंद ले भी नहीं पाए थे कि वो पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह ही विवादों में घिर गए…पार्टी के लिए लोकसभा कैंपेन शुरू करते ही उन पर मुकदमों की बौछार होने लगी…आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में आकाश ताबड़तोड़ रैलियां करते हुए केंद्र सरकार को शिक्षा, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर कोस रहे थे…आकाश का ये तेजतर्रार अंदाज़ लोगों को खूब पसंद भी आ रहा था…बीते दिनों सीतापुर की एक चुनावी रैली में उन्होंने बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि…
”ये सरकार…बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है…जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है वो आतंकवादी सरकार है”…जिसके तुरंत बाद आकाश समेत पार्टी के चार और बड़े नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था…बताया जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आकाश की बेहद आक्रामक और आपत्तिजनक भाषा से मायावती काफी नाराज थीं…ऐसे में मायावती ने आकाश को पार्टी के बड़े पदों से तुरंत हटा दिया…मायावती बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि आकाश राजनीति के आसमान में उड़ने से पहले ही कानूनी जंजालों में फंस जाएं….
वहीं, राजनीति के जानकार ये भी मानते हैं कि लगातार आकाश आनंद की पब्लिक डिमांड मायावती से ज़्यादा बढ़ने लगी थी…जिससे मायावती के करीबी नेता नाराज थे और इसकी शिकायत वो मायावती से लगातार कर रहे थे…चुनावी मौसम में पार्टी के बीच विद्रोह की चिंगारी ना भड़के इससे पहले ही मायावती ने आकाश पर एक्शन ले लिया…खैर, सच जो भी हो…लेकिन एक बात को तय है कि मायावती के इस फैसले से आकाश के सियासी वजूद को धक्का तो लगा है…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..
Hashtag —
#LokSabhaElections2024
#PoliticalStrategy
#ElectionUpdates
#LokSabha2024
#MayawatisBigAction
#AkashAnand
#InsideStory
#PoliticalDrama
#MayawatiVsAkashAnand
#MayawatiLeads
#AkashAnandExposed
#MayawatiPolitics
#MayawatiVsOpposition
#AkashAnandControversy
#BJP
#BSP