पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को केजरीवाल ने लगाई फटकार, कहा पहले अपने गिरेबां में झांककर देखो-kejriwal news

HomeArvind Kejriwal  पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को केजरीवाल ने लगाई फटकार, कहा पहले अपने...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एक ऐसा देश जो गरीबी, कंगाली, और भूखमरी की मार झेल रहा है…जहां दो जून की रोटी जुगाड़ करना भी एवरेस्ट पर चढ़ने के बराबर है…आटे, दाल, चावल, और चीनी के लिए जनता जद्दोजेहद कर रही है…आधे पेट खाकर सोने को मजबूर हो रही है…फिर भी वहां के पूर्व मंत्री भारत जैसे संपन्न जैसे देश को ज्ञान बांटने से बाज नहीं आ रहे हैं…-kejriwal news

24 करोड़ के देश में 9 करोड़ अवाम भूखे पेट सोती है…जहां पेट भरने के लिए क्राइम करने से भी नहीं चूकते…भूख से जहां लोगों की जान जा रही है…सरकार रोजगार दे नहीं पा रही है…खर्च सबकुछ खा जाने पर उतारू है…और वहां के मंत्री भारत को लेकर चिंता जता रहे हैं...-kejriwal news

ये हैं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन…जो भारत में हो रहे चुनाव को लेकर चिंता जता रहे हैं…अपने देश में हुए चुनाव की तस्वीरें शायद वो भूल गए हैं जिसमें धांधली की सारी सीमाएं पार हो गईं थी…लूट-खसोट से सरकार बनी थी…और अब भारत में हो रहे चुनाव को लेकर बेतुका ज्ञान बांट रहे हैं…

भारत के खिलाफ बयानबाजी कर सुर्खियों में रहे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सहानुभूति दिखाई है…उन्होंने केजरीवाल के एक फोटो पर रिप्लाई करते हुए एक्स पर लिखा…शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें… 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के इस ज्ञान पर हिन्दुस्तान से उन्हें जमकर लानत भेजी जा रही है…सोशल मीडिया पर पर उन्हें फटकार लगाई जा रही है…भारत की जनता कर रही है चौधरी साहब आप पहले अपने गिरेबां तो झांककर देख लीजिए…

भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं…छठे चरण के तहत दिल्ली में आज मतदान हुआ…दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर शेयर की…जिसको रीपोस्ट करके चौधरी फवाद हुसैन ने ये ज्ञान बांटा…जिसकी हर ओर आलोचना हो रही है…खुद केजरीवाल ने भी फवाद के इस कारनामे पर जमकर फटकार लगाई वो भी उन्ही के अंदाज में…

फवाद हुसैन के इस पोस्ट के बाद अरविंद केजरीवाल ने उसी पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं…आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है…इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं…आप अपने देश को संभालिए…भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है…अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा…

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसी फटकार लगाई जिससे उनका मुंह बंद हो गया…केजरीवाल ने साफ शब्दों में कंगाल पाकिस्तान को बता दिया कि पहले अपनी फटी हुई हालत संभालो…भारत के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है…यानि पाकिस्तान इज्जत बचा नहीं पा रहे हैं और दूसरों को देश चलाने की नसीहत दे रहे हैं…पाकिस्तान का यही दोगलापन आज उसे इस हाल में लाकर खड़े कर दिया है…

 केजरीवाल ने भी फवाद के इस कारनामे पर जमकर फटकार लगाई

   क्या पाकिस्तान को अपनी हालत नहीं दिखती

क्या पाकिस्तान जानबूझकर भारत को उकसाने की कोशिश करता है?

RATE NOW
wpChatIcon