राजकोट के गेम जोन में आग-rajkot latest news
भीषण अग्निकांड में 30 लोग जिंदा जले
12 बच्चों की भी दर्दनाक मौत
TRP गेम जोन में भीषण अग्निकांड
कौन है इस हादसे का जिम्मेदार?
गेम जोन में 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल भी था
गेम जोन के एक मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
पीएम और सीएम ने हादसे पर जताया दुख
गुजरात के राजकोट में दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.. जिसमें 12 बच्चे भी थे.. राजकोट के कालावड रोड पर शनिवार को चीख पुकार मच गई… आग ने ऐसा तांडव मचाया की सबकुछ राख हो गया.. –rajkot latest news
क्या है इस हादसे की वजह और कौन है इसका जिम्मेदार इस वीडियो में आपको बताएंगे.. नमस्कार AIRR NEWS में आपका स्वागत है.. गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित TRP गेम जोन में 25 मई शाम 4.30 बजे भीषण आग लग गई.. हादसे में 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई.. 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया…अभी भी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि यह पता नहीं है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है.. पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.. -rajkot latest news
आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया.. गेम जोन में आग लगने के कारणों में यह भी सामने आया है कि गेम जोन में करीब 3500 लीटर डीजल-पेट्रोल स्टोर करके रखा गया था.. साथ ही इसका डोम भी कपड़े और फाइबर से बना था। इसलिए आग तेजी से फैली। हादसे के लिए गेम जोन के मालिकों में से एक यशराज सोलंकी और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है…अब सवाल ये है कि आग कैसे लगी.. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीढ़ियों पर वेल्डिंग करते वक्त धमाका हुआ और एक मिनट में आग तीसरी मंजिल तक फैल गई.
हालांकि, प्रशासन ने आग लगने की वजह नहीं बताई है.. गेम जोन में रबड़-रेक्सिन का फर्श, लगभग 2500 लीटर डीजल का स्टोरेज, कार ट्रैक के किनारे रखे टायर और शेड में लगे थर्मोकोल शीट की वजह से कुछ मिनटों में पूरा गेम जोन भट्टी में बदल दिया और कुछ घंटों में खाक हो गया..तीन मंजिला स्ट्रक्चर में नीचे से ऊपर जाने के लिए केवल एक सीढ़ी थी। आग नीचे से ऊपर तक फैल गई। दूसरी और तीसरी मंजिल के लोगों को भागने का मौका नहीं मिला.. मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि हम लोग रेस्टोरेंट में बैठे थे। तभी वहां आग लग गई।
आग 30 सेकेंड में ही पूरे एरिया में फैल गई थी।’ एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। काफी संख्या में प्लाई के टुकड़े और लकड़ियां भी इधर-उधर फैली हुई थीं। यह भी आग की चपेट में आए और आग फैलती चली गई।’..वहीं गेम जोन में कई तरह की अनियमितता भी पाई गई है.. पुलिस के मुताबिक, टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी तक नहीं थी। राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन के मालिक और मैनेजर सहित दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सरकार ने जांच के लिए एसआईटी गठित की है..
.वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि घायलों के इलाज के लिए एम्स राजकोट में 30 ICU बेड तैयार किए गए हैं.. उन्होंने कहा कि राजकोट में आग लगने से बच्चों और लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”..साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के बाद से एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है. वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी घटना का जायजा लिया… वाकई में ये हादसा बेहद भयावह, दर्दनाक और रुलाने वाला था.. भविष्य में इस तरह के हादसे ना हो इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए… ऐसी ही खबरों की अपडेट के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ.
TAGS
#rajkot fire death toll, #fire broke out in rajkot gaming zone, #gujarat chief minister shri bhupendra patel, #gujrat police, #rajkot police, #gujarat fire death toll, #rajkot fire#rajkot fire injuries, #gujarat fire injuries, #rajkot gaming zone fire, #gujarat gaming zone fire, #major fire in trp game zone, #trp game zone fire #airr news