तिहाड़ जेल में केजरीवाल ने किया सरेंडर, 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए-arvind kejriwal latest news

HomeArvind Kejriwalतिहाड़ जेल में केजरीवाल ने किया सरेंडर, 5 जून तक न्यायिक हिरासत...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

arvind kejriwal latest news

केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया-arvind kejriwal latest news

शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर किया 

कोर्ट ने 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

केजरीवाल बोले- पता नहीं कब वापस आऊंगा

सरेंडर से पहले राजघाट, हनुमान मंदिर और कार्यालय गए

फिर तिहाड़ जेल गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल… 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दी थी अंतरिम जमानत… नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS.. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर किया..  इससे पहले वो आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर गए और कार्यकर्ताओं से मिले.. उन्होंने कहा, ‘मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा। वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता।’.. दिल्ली सीएम ने कहा, ‘2024 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए है.. लिखकर ले लीजिए, ये सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दी थीं, जबकि वहां सिर्फ 25 सीटें हैं। असली मुद्दा यह है कि उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा? उन पर दबाव बनाया गया होगा।’.. -arvind kejriwal latest news

वहीं, सरेंडर करने के करीब 30 मिनट बाद ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 5 जून तक ED की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। एजेंसी ने केजरीवाल की कस्टडी के लिए आवेदन दायर किया था..दिल्ली सीएम के अंतरिम जमानत पर होने के चलते आवेदन पेंडिंग था..ड्यूटी जज संजीव अग्रवाल ने सुनवाई की और आवेदन को स्वीकार किया। केजरीवाल को जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था… आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले दोपहर 3:30 बजे राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए. इसके बाद वे आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे… 

दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो चुकी है.. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी थी.. केजरीवाल ने जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। उन्होंने X पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार… आपको बता दें कि केजरीवाल 10 मई को 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए थे.. ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.. इससे पहले जांच एजेंसी उन्हें 9 समन भेज चुकी थी.. हालांकि, केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे..गिरफ्तारी के बाद शुरुआती 10 दिन केजरीवाल ED की हिरासत में थे..1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.. 10 मई तक यानी 39 दिन उन्होंने तिहाड़ में बिताए..

10 मई की शाम में वे बाहर आए थे..केजरीवाल ने कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज, मैं फिर से तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने केवल प्रचार नहीं किया।” उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए AAP महत्वपूर्ण नहीं है, हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैंने घोटाला नहीं किया है। मैं फिर से जेल जा रहा हूं, क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है।’..  अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी का अगला कदम क्या होगा.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

tags

#arvind kejriwal ed, #arvind kejriwal bail, #arvind kejriwal arrest, #delhi cm arvind kejriwal, #arvind kejriwal surender, #arvind kejriwal surender tihar jail#airr news

RATE NOW
wpChatIcon