UAE सरकार की ओर से Indian पर्यटकों के लिए नियमों में बदलाव का असर दिखने लगा है…UAE ने साफ कह दिया है कि अगर यात्री उचित दस्तावेजों के बिना संयुक्त अरब अमीरात में उतरते हैं तो एयरलाइन कंपनियां जिम्मेदार होंगी…कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा…UAE इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए Indian एयरपोर्ट्स पर चेकिंग तेज हो गई है…इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट में बैठने में देरी का सामना करना पड़ रहा है…सबसे ज्यादा परेशानियां केरल और तमिलनाडु के एयरपोर्ट्स पर आ रही है…लोगों के सुविधा को देखते हुए चेक-इन टाइम बढ़ा दिया गया है, जिससे जांच की वजह से फ्लाइट डिले न हो…और एयरलाइन्स चेकिंग भी अच्छी तरह से कर पाएं और इस समस्या से निजात मिल पाए क्योंकि अगर कोई भी यात्री नियमों को पूरा किए बिना या पूरे डॉक्यूमेंट्स के बिना यात्रा करता है तो पकड़े जाने पर उसे हिन्दुस्तान डिपोर्ट करने में कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है…इसी परेशानी को कम करने के लिए UAE सरकार, भारत में UAE इमीग्रेशन सेंटर और UAE के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां सख्ती के साथ काम कर रही हैं… – airline regulation news
UAE सरकार की ओर से Indian पर्यटकों के लिए नियमों में बदलाव का असर दिखने लगा है…UAE ने साफ कह दिया है कि अगर यात्री उचित दस्तावेजों के बिना संयुक्त अरब अमीरात में उतरते हैं तो एयरलाइन कंपनियां जिम्मेदार होंगी…कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा…UAE इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए Indian एयरपोर्ट्स पर चेकिंग तेज हो गई है…इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट में बैठने में देरी का सामना करना पड़ रहा है…सबसे ज्यादा परेशानियां केरल और तमिलनाडु के एयरपोर्ट्स पर आ रही है…लोगों के सुविधा को देखते हुए चेक-इन टाइम बढ़ा दिया गया है, जिससे जांच की वजह से फ्लाइट डिले न हो…और एयरलाइन्स चेकिंग भी अच्छी तरह से कर पाएं और इस समस्या से निजात मिल पाए क्योंकि अगर कोई भी यात्री नियमों को पूरा किए बिना या पूरे डॉक्यूमेंट्स के बिना यात्रा करता है तो पकड़े जाने पर उसे हिन्दुस्तान डिपोर्ट करने में कई परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है…इसी परेशानी को कम करने के लिए UAE सरकार, भारत में UAE इमीग्रेशन सेंटर और UAE के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां सख्ती के साथ काम कर रही हैं… – airline regulation news
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों सिर्फ वीजा और हवाई टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री उड़ान नहीं भर पाए…यात्रियों ने इमीग्रेशन अफसर को वीजा डिटेल्स, UAE में रहने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन नंबर और एड्रेस भी दिए लेकिन उन्हें यात्रा करने की इजाजत नहीं दी…जिन यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई, उन्हें कोई रिफंड भी नहीं दिया गया, न ही उन्हें यात्राएं री-शेड्यूल करने की इजाजत दी गई…इसी लिए अब भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को UAE की ओर से जारी किए गए नए नियमों के तहत ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है… – Passengers face strict immigration checks
हाल ही में केरल के कोच्चि और कोझिकोड एयरपोर्ट पर जरूरी दस्तावेज नहीं होने की वजह से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है…नए नियमों के तहत मांगी गई जानकारी नहीं होने के चलते कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 20 से ज्यादा यात्रियों को दुबई की फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया…वहीं, हर दिन कोझिकोड के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 5 लोगों को यात्रा करने से रोका जा रहा है…यहां करीब 30 यात्रियों को अपना ट्रैवल प्लान कैंसिल करना पड़ा…और जिन्होंने नहीं किया उन्हें पकड़े जाने पर कोई रिफंड भी नहीं मिला… – airline regulation news
आपको बता दें कि UAE में करीब 35 लाख Indian रहते हैं…यह देश की कुल जनसंख्या का 30 फीसदी हैं और Indian की तादाद यहां किसी भी दूसरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा है…वहीं, रूस, सऊदी अरब और इराक के बाद UAE भारत का चौथा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है…दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिले डेटा के मुताबिक साल 2023 में 1 करोड़ 19 लाख Indian पर्यटक दुबई गए थे…अब नए नियमों के चलते कई लोग ट्रैवलिंग प्लान कैंसिल कर रहे हैं…ऐसे में टूरिज्म सेक्टर पर असर पड़ सकता है…क्योंकि UAE सरकार ने भारत से आने वाले यात्रियों की चेंकिंग सख्त कर दी है…ऐसे में भारतीय यात्रियों को सलाह दी जाती है कि नियमों का पालने करें जिससे डिपोर्ट किए जाने वाले यात्रियों को अपने खर्चे पर वापस लौटने से बचा जा सके… – airline regulation news
UAE इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए Indian एयरपोर्ट्स पर चेकिंग तेज हो गई है
क्या इस नियम से UAE अवैध एंट्री पर रोक लगा पाएगा?
इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए UAE को और क्या करना चाहिए?
#UAE#Emirates#Dubai#AbuDhabi#Sharjah#UAEEvents#UAELife#UAETourism#UAEBusiness
#ImmigrationChecks#PassengerSecurity#BorderControl#TravelSecurity#CustomsChecks#BorderPatrol#ImmigrationControl#TravelRestrictions#India#IncredibleIndia#IndianCulture#IndianHistory#IndianEconomy#IndianPolitics#Bharat#Hindustan#MakeInIndia#airrnews