7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए Hamas Israel युद्ध को 7 महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक ना तो इसका कोई नताजा निकला और ना ही गाजा की सुरंगों में छिपे Hamas के हैवानों का सफाया हो पाया है…ऊपर से आए दिन हमास आतंकियों के क्रूर कारनामे सामने आते रहते हैं जिसे देखकर पूरी दुनिया दहल रही है…और अब हमास आतंकियों की ओर से बंधक बनाए गए 3 और Israel नागरिकों के शव मिले हैं…इनमें उस युवती की बॉडी भी है जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को निर्वस्त्र करके घुमाया था…-Hamas attack news
इजराइली सेना को 17-18 मई की देर रात गाजा में 3 Israel बंधकों के शव मिले…जिसे Hamas के आतंकियों ने मारकर फेंक दिया था…इसे देखकर एक बार फिर हमास की हैवानियत पूरी दुनिया के सामने आ गई है…इनमें उस युवती का शव भी है जिसे हमास के लड़ाकों ने निर्वस्त्र कर गाजा की गलियों में घुमाया था…नवंबर 2023 में सेना को इस युवती का कटा हुआ सिर मिला था…7 महीने पहले उसका सिर मिला था और अब लाश मिली है…
युवती की पहचान इजराइली मूल की जर्मन शानी लूक के तौर पर हुई थी…22 साल की शानी 6 अक्टूबर 2023 को हुए नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने पहुंची थी…यहां 7 अक्टूबर की सुबह Hamas के लड़ाकों ने हमला कर गोलीबारी की थी…कई लोगों को बंधक बना लिया था…इसमें शानी लूक भी शामिल थी… Israel सेना को मिले दो अन्य शवों की पहचान 28 साल की अमीत बुस्किला और 56 साल के इत्जाक गेलेरेन्टर के तौर पर हुई है…तीनों म्यूजिक फेस्ट से जान बचाकर भाग रहे थे, लेकिन हमास लड़ाकों ने इन्हें पकड़ लिया था…
शानी लूक को मारकर उसके निर्वस्त्र शव को गाजा की गलियों में घुमाने वाली घटना की तस्वीर को मार्च 2024 में फोटो ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था…सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड को लेकर विवाद हो गया था…तस्वीर में यहूदी महिला शानी लूक का निर्वस्त्र शव और Hamas के लड़ाके दिख रहे हैं….न्यूज एजेंसी AP के फोटोग्राफर ने इस फोटो को खींचा था…लोगों का कहना था कि यह यहूदियों का अपमान है….
एक यूजर ने लिखा था- जिस व्यक्ति ने यह तस्वीर खींची थी वह उस जिहादी गिरोह का हिस्सा है जिसने नागरिकों की हत्या, उन पर अत्याचार और रेप किया था…शानी लूक का परिवार नहीं चाहता था कि उसे इस तरह याद किया जाए…यह पुरस्कार शानी के अपमान का जश्न मनाने के लिए दिया गया…
इजराइली सेना ने यह नहीं बताया की शव गाजा के किस इलाके में मिले…फिलहाल सेना राफा इलाके में हमले कर रही है… इजरायली सेना का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि राफा इलाके में भी गाजा की सुरंगों का जाल फैला हुआ है जहां बंधकों को कैद किया गया है…उन्हें छुड़ाने के लिए ही इस इलाके में भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है…आपको बता दें कि गाजा की इन्हीं सुरंगों को खत्म करने के लिए बीते 6 महीने से नेतन्याहू की सेना ऑपरेशन चला रही है लेकिन अभी तक इन सुरंगों में Hamas के हैवान जिंदा हैं…-Hamas attack news