गरीबी, कंगाली और भुखमरी झेल रहे पाकिस्तान में लोगों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करना भी एवरेस्ट पर चढ़ने के बराबर है…आटे, दाल, चावल, और चीनी के लिए पाकिस्तान की जनता जद्दोजहद कर रही है…आधे पेट खाकर सोने को मजबूर हो रही है…24 करोड़ में से 9 करोड़ अवाम भूखे पेट सोती है, फिर भी कश्मीर पर जुगाली करने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है… -Pakistan Again on Kashmir
नौकरी नहीं है, कमाई हो नहीं रही है, रोजगार ठप है, महंगाई इतनी की लोग मातम मना रहे हैं…खर्च सबकुछ खा जाने पर आमादा है…इज्जत इस कदर धुलकर चमक रही है कि पूरी दुनिया डर के मारे पाकिस्तानियों की तरफ देखने से परहेज कर रही है…ऐसे में आटे के लिए लाइन में लगने से बेहतर है सिक्के के लिए शर्म से दोस्ती कर ली जाय…और वो करने की कोशिश भी कर रहा है…पाकिस्तान एक तरफ खाली पेट भरने के लिए हिंदुस्तान से दुश्मनी छोड़ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की आर्मी और ISI सरकार के साथ मिलकर कश्मीर का राग अलाप रही है…-Pakistan Again on Kashmir
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है…अर्थशास्त्री इसके लिए पाकिस्तानी हुकूमत की गलत नीतियों को जिम्मेदार मानते हैं…जिनकी लिस्ट काफी लंबी है…इन नीतियों ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों तरह से प्रभावित किया है…लेकिन फिर पाक सरकार की जान कश्मीर रुपी जिन्न के बोतल में बंद है…
लुटेरों के देश में चोरी, लूट, छीना झपटी आम है…किन सवाल तब गंभीर हो जाते हैं…जब आपके आगे से खाने की थाली और चाय की प्याली छीन ली जाय…इफ्तार से पहले फलों की लूट हो जाय…सहरी से पहले कोई तीसरा आकर थाली चट कर जाय और आप अपने इन मसलों की तरफ ध्यान ना देकर तोते की तरह कश्मीर कश्मीर की रट लगाए बैठे हों…इससे साबित होता है कि आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका पाकिस्तान दिमागी दिवालिए का भी शिकार हो चुका है…काबिलियत की कंगाली पर पहुंच चुका पाकिस्तान सुपर पावर बनने की राह पर चल रहे भारत से मुकाबला करने चला है…जिस कश्मीर पर वो कब्जा कर के बैठा है…वो तो संभल नहीं रहा है…और हमारे कश्मीर को नजर गड़ाए बैठा है…तभी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं कि पाकिस्तान हमारा कश्मीर क्या लेगा…वो पहले अपने कश्मीर को बचाए…
बात बात पर जंग और परमाणु बम पटकने की धमकी देने वाला पाकिस्तान…गरीबी, गुरबत और भूखमरी से इस कदर पागल हो गया है कि उसे आने वाली तबाही की आहट नहीं सुनाई दे रही है…जो पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा करने वाला है…कब तक भीख मांग कर हथियार खरीदेगा पाकिस्तान…आखिर एक दिन वो आएगा जब पाकिस्तान दिवालिया ही नहीं कर्जदारों का गुलाम भी हो जाएगा…क्योंकि पाकिस्तान इस वक्त कंगाली और महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है…शर्म और हया छोड़ चुका है…भीख मांग मांग कर थक चुका है…लेकिन फिर कटोरा में कोई च्वन्नी नहीं डाल रहा है…अवाम आर्थिक और सैन्य गुलामी की बेडियों में जीने को मजबूर है…लेकिन विडबंना देखिए…इन सब से इतर पाकिस्तान हमारे कश्मीर से अपनी कड़िया जोड़ रहा है…-Pakistan Again on Kashmir
पाकिस्तान की आर्मी और ISI सरकार के साथ मिलकर कश्मीर का राग अलाप रही है…
क्या पाकिस्तान अपने इस हालात से कभी उबर पाएगा?
भारत से पाकिस्तान किस तरह की मतलबी दोस्ती करना चाहता है?
#ImranKhan #Pakistan #Kashmir#airrnews