रूस-यूक्रन जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को जान से मारने की साजिश एक बार फिर नाकाम कर दि गई है…अंतर्राष्ट्रीय खबरों के मुताबिक जेलेंस्की की सुरक्षा में तैनात किए गए दो कर्नल ने ही इसकी प्लानिंग की थी…मंगलवार 7 मई को दोनों अधिकारियों को हिरासत में ले लिया गया…इनके पास से हथियार और पैसे मिलने का भी दावा किया जा रहा है…इसकी जानकारी यूक्रेन के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने दी है…-Russia-Ukraine War
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को जान से मारने की साजिश के आरोप में पकड़े गए दोनों अधिकारियों पर राजद्रोह का केस लगाया गया है…एक पर आतंकवादी कार्रवाई में शामिल होने का भी आरोप लगा है…दावा है कि दोनों आरोपियों को रूस से पैसे और हथियार मिले थे…जो इस समय रूस का सबसे बड़ा दुश्मन है…दोनों आरोपियों में से एक को रूस की खुफिया एजेंसी FSB ने जेलेंस्की की हत्या के लिए दो ड्रोन और आधुनिक हथियार दिए थे…जेलेंस्की की हत्या के लिए आरोपी ये हथियार अपने तीसरे साथी को देना चाहता था लेकिन इस बड़ी साजिश से पहले ही वो पकड़ा गया और अब वो सलाखों के पीछे है…-Russia-Ukraine War
यूक्रेनी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस साजिश में सिर्फ जेलेंस्की ही नहीं बल्कि और भी सीनियर अधिकारी टारगेट पर थे…उन्होंने कहा कि हत्या की कोशिशों की साजिश का खुलासा हो गया है…इसमें यूक्रेन की खुफिया एजेंसी SBU के प्रमुख वासिल मालीउक और यूक्रेन के रक्षा खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव शामिल थे…यूक्रेन की जांच एजेंसी के मुताबिक रूस की खुफिया एजेंसी FSB का प्लान जेलेंस्की को किडनैप कर बाद में मारने का था…
राष्ट्रपति जेलेंस्की को जान से मारने की ये कोई पहली कोशिश नहीं है…फरवरी 2022 में रुस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद जेलेंस्की को मारने की कोशिश कई बार रची गई थी…पहली कोशिश अगस्त 2023 में की गई थी…इसमें जेलेंस्की को हवाई हमला कर मारने का प्लान था…तब यूक्रेन के मायकोलाइव में रहने वाली यूक्रेनी महिला को गिरफ्तार किया गया था…पिछले महीने ही एक पोलिश व्यक्ति पर जेलेंस्की को मारने की साजिश का आरोप लगा था…सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि इस व्यक्ति ने रूस को पोलैंड एयरपोर्ट की सुरक्षा की जानकारी दी थी…रूस ने इस एयरपोर्ट से यूक्रेन में घुस कर जेलेंस्की पर अटैक करने का प्लान बनाया था…-Russia-Ukraine War
24 फरवरी 2024 को दो साल पूरे रूस-यूक्रेन जंग को हो गए थे…2 साल पहले इसी दिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया था…पुतिन ने उस समय इसे मिलिट्री ऑपरेशन बताया था…इस हमले में अब तक 40 लाख से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों को देश छोड़ना पड़ा है…ये लोग अब अन्य देशों में रिफ्यूजी की तरह रह रहे हैं…65 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश में ही बेघर हो गए हैं…यूक्रेन के 10 हजार आम नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 18,500 लोग घायल हुए हैं…यूक्रेन का दावा है कि रूस 3.92 लाख सैनिक गंवा चुका है…इस बीच अमेरिका ने रूस की 500 कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए था…इधर रूस ने भी यूरोपियन यूनियन की कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं…इतना सब कुछ होने के बाद भी इस युद्ध का कोई नतीजा नहीं नजर आ रहा है…
फरवरी 2022 में रुस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद जेलेंस्की को मारने की कोशिश कई बार रची गई थी
क्या सच में रूस ने जेलेंस्की को मारने की साजिश रची थी?
रूस-यूक्रेन जंग आने वाले दिनों में किस तरफ जाएगी?
#russia #ukrainewar #nato #zelenskyy #putin #warupdate #airrnews