Exposing the Truth: The Impact of Amit Shah Deepfake Videos

Homeamit shahExposing the Truth: The Impact of Amit Shah Deepfake Videos

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – The Impact of Amit Shah Deepfake Videos on Society

Lower 02 – Uncovering the truth Behind Amit Shah Deepfake Videos

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…इलेक्शन के दौरान डीफेक वीडियोज का खतरा देश में मंडरा रहा है….इस बार टारगेट पर कोई सेलेब्रेटी या आम इंसान नहीं बल्कि देश के गृहमंत्री हैं….हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमित शाह एससी-एसटी आरक्षण बंद करने की बात कहते हुए देखे और सुने जा सकते हैं….इसमें अमित शाह के पुराने वीडियो को एडिट किया गया है….हालांकि सवाल उठता है कि चुनाव के ठीक दौरान इस तरह का फर्जी वीडियो कहीं ना कहीं इलेक्शन को ध्यान में रखकर किया गया है….अभी लोकसभा चुनाव के सिर्फ 2 ही चरण हुए हैं….

5 चरण अभी बाकी है….फिलहाल फर्जी वीडियो ब्राडकास्ट करने के मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल और 16 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है….पुलिस मामले की जांच 7 राज्यों तक कर रही है….वहीं इसी मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना कांग्रेस के छह लोगों को भी नोटिस भेजा गया है…तेलंगाना सीएम को पूछताछ के लिए दिल्ली में पेश होने को कहा गया है….

साथ ही तेलंगाना सीएम को अपना मोबाइल और लैपटॉप साथ लाने को भी कहा गया है….कहीं ना कहीं अमित शाह के इस डीपफेक वीडियो से विपक्ष की मुश्किलें बढ़ रही हैं….सवाल ये भी उठता है कि आखिर डीपफेक वीडियो कैसे बिल्कुल असली लगता है….दरअसल डीपफेक वीडियो को सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है…इसमें एआई टूल की मदद ली जाती है…

इस टेक्नोलॉजी में किसी के बोलने के लहजे और उसकी आवाज को मशीन लर्निंग की मदद से कैप्चर किया जाता है, उसके बाद सॉफ्टवेटर की मदद से लिप्सिंग कराई जाती है…आसान भाषा में, डीपफेक टेक्नोलॉजी चलते-फिरते और बोलते लोगों को कॉपी कर लेता है…..ये बात तो तय है कि बीजेपी के मास्टरमाइंड और देश के गृहमंत्री अमित शाह का ‘आरक्षण के मुद्दे’ पर फर्जी वीडियो वायरल करके चुनावों में बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है….बीजेपी से एससी-एसटी वोटर्स को दूर किया जा रहा है….

इसीलिए इस पर जमकर सियासत हो रही है….डीपफेक वीडियो सत्तारूण पार्टी के खिलाफ एक चुनावी हथियार बन रहा है…आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब डीपफेक वीडियो का मामला सामने आया है….इससे पहले भी डीपफेक ने फिल्म जगत को हिलाकर रख दिया था….रश्मिका मंदाना भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं, जिसे लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी ने चिंता जताई थी….

बाद में ये मुद्दा इतना उछला जिसके बाद सरकार ने भी सख्ती दिखाई थी….इसके अलावा भारत रत्न और  महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है…. आपको बता दें कि ‘मेटा’ और ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस’ (एमसीए) ने मिलकर एक व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला किया है, जिसके जरिए यूज़र्स डीपफेक जैसी किसी भी गलत वीडियो या अफवाह के बारे में रिपोर्ट कर पाएंगे और उसके बाद एमसीए की टीम उस रिपोर्ट की जांच करके एक्शन लेगगी…..पूरा वीडियो देखने के लिए आपका बहुत शुक्रिया….ऐसी ही खास खबरों और जानकारियों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

#AmitShah

#Deepfake

#TruthExposed

#VideoManipulation

#FakeNews

#DigitalDeception

#MediaManipulation

#DeepfakeVideos

#TruthRevealed

#FalseInformation

#DeepfakeTechnology

#AmitShahfakevideo

#FakeVideo

#DigitalForgery

#Misinformation

#DeepfakeImpact

#ExposeTheTruth

RATE NOW
wpChatIcon