कैसरगंज सीट से सस्पेंस खत्म-Brij bhushan singh ticket cancel
बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे को दिया टिकट
बृजभूषण के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट
करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं
यौन शोषण के आरोपी हैं bhushan singh
बृजभूषण का टिकट कटने से नाराज था ठाकुर समाज
महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को बीजेपी ने कैसरगंज से टिकट दिया है.. करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। वह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष रहे हैं, लेकिन पिता के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के बाद इन्होंने भी पद छोड़ दिया था… -Brij bhushan singh ticket cancel
आपको बता दें कि करण भूषण पहली बार चुनाम लड़ रहे हैं… करण भूषण का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था। करण के एक बेटा और एक बेटी है। वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने गोंडा में अपने पिता के नंदिनी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.. ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की.. अभी वे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं..पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं.. महिला पहलवानों की ओर से bhushan singh पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश में कुश्ती संघ का चुनाव हुआ था। 12 फरवरी को हुए इस चुनाव में करण को सर्वसम्मति से यूपी कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया था..
अब आपको बताते हैं कि आखिर बृजभूषण की जगह उनके बेटे को टिकट देने की क्या वजह है.. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने आखिरी वक्त पर कैसरगंज सीट पर फैसला लिया.. पार्टी को आशंका थी कि बृजभूषण का टिकट कटने से ठाकुर बिरादरी नाराज हो सकती है.. कैसरगंज के अलावा, bhushan singh का आसपास की 6 सीटों पर प्रभाव है। UP में राजपूत (ठाकुर) वोटर 6-7% हैं।
बृजभूषण की छवि बड़े ठाकुर नेता की है… वहीं 2024 चुनाव में बीजेपी ने यूपी में अधिकांश सिटिंग सांसदों को रिपीट किया.. गाजियाबाद से वीके सिंह के टिकट कटने और वेस्ट यूपी की 27 लोकसभा सीटों पर सिर्फ एक ठाकुर नेता को टिकट मिलने से ठाकुर बिरादरी नाराज है.. इसी नाराजगी को लेकर सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक ठाकुर नेताओं ने महापंचायत कर बीजेपी के विरोध का ऐलान भी किया था…जातीय संतुलन के लिए करण भूषण को टिकट दिया…
बृजभूषण के बेटे करण भूषण पर कोई आरोप नहीं है। विदेश से पढ़ाई की है। कुश्ती संघ से 5 साल से जुड़े हैं। इसलिए युवाओं में खासकर यादवों और ठाकुरों के बीच अच्छी पैठ है। गोंडा, बहराइच में इनके 50 स्कूल-कॉलेजों की चेन हैं.. इसी करण इनके जरिए भी युवाओं से काफी कनेक्ट रहे हैं.. अब आपको ये बताते हैं कि 6 बार के सांसद बृजभूषण का टिकट क्यों काटा गया…
दरअसल देश के नामी रेसलर्स बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट समेत कई पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे… इन पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली में धरना तक दिया. पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन के बाद खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले WFI को निलंबित कर दिया था..
इसके बाद से माना जा रहा था कि bhushan singh का बीजेपी टिकट काट सकती है..वहीं महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न को लेकर ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ आवाज उठाने वाली साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण के बेटे को लोकसभा टिकट देना लोगों को गुमराह करने जैसा है.. असली राज तो वही करेगा.. अगर ब्रजभूषण के बेटे को टिकट देना ही था तो केंद्र सरकार पहले बृजभूषण को गिरफ्तार करती और फिर उनके बेटे को प्रत्याशी घोषित करती..ऐसी ही खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ….