Bihar News A Horrific Accident Happened On Nh-922, Two Trucks Collided And The Driver Was Burnt Alive – Bihar News

0
13

Trending Videos

सोमवार तड़के एनएच-922 पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर कोठी के समीप दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। फोरलेन के दक्षिणी लेन पर एक बालू लदा ट्रक अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक खड़े टेलर में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के केबिन और टेलर के पिछले हिस्से में आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।

घटना सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। आग की भयावह लपटों को बुझाने में दमकल को करीब एक घंटे का समय लग गया। उसके बाद ही चालक के शव को केबिन से बाहर निकाला जा सका। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के महराजगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया राजा गांव निवासी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह ट्रक संख्या BR-28 GA-9839 से कोईलवर से बालू लादकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था।

टक्कर के साथ ही भड़की आग, चालक केबिन में ही जिंदा जला

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शी और टेलर के चालक दीनानाथ, जो खुद भी महराजगंज के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर पानी लेने गए थे। तभी तेज गति में आ रहा ट्रक उनकी खड़ी टेलर से टकरा गया और आग लग गई।

पढ़ें: फर्जी आर्म्स लाइसेंस पर ज्वेलरी शॉप के दो गार्ड गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद    

आग इतनी तेज थी कि ट्रक के केबिन समेत टेलर के पिछले हिस्से के दोनों पहिए भी चपेट में आ गए। मृतक का शरीर बुरी तरह जल गया था और पेट के नीचे का हिस्सा पूरी तरह राख हो चुका था। उसकी हड्डियां स्टेयरिंग में चिपक गई थीं, जिससे शव निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस और दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम, नया भोजपुर थाना पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद चालक का शव बाहर निकाला गया। नया भोजपुर थाना प्रभारी श्रीराम ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। वहीं डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here