19 अप्रैल से शुरू हुए Lok Sabha Elections के लिए BJP ने दुनियाभर के राजनीतिक दलों को न्योता दिया है, जिसका मकदस विदेशी पार्टियों को भारत के चुनाव की प्रक्रिया और BJP की कैंपेन स्ट्रैटजी समझाना है…ये सभी विदेशी दल हिन्दुस्तान आकर BJP की कैंपेन रणनीति समझेंगे और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव का हिस्सा बनेंगे…-KNOW BJP CAMPAIGN
दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से शुरू की गई ‘KNOW BJP’ पहल के तहत यह कदम उठाया है…जिन विदेशी दलों को न्योता मिला है उनमें ब्रिटेन की कंजर्वेटिव और लेबर पार्टियां, जर्मनी की क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी, बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी और नेपाल-श्रीलंका के प्रमुख राजनीतिक दल शामिल हैं…BJP ने पाकिस्तान, चीन और अमेरिका की पार्टियों को आमंत्रित नहीं किया है इसके पीछे उसने अपनी वजह भी बताई है…-KNOW BJP CAMPAIGN
BJP का कहना है कि अमेरिका में इसी साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं और वहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था भारत से बिल्कुल अलग है इसलिए किसी भी अमेरिकी दल को न्योता नहीं दिया गया, वहीं बांग्लादेश में विपक्षी पार्टी BNP की तरफ से शुरू किए गए ‘इंडिया आउट’ कैंपेन की वजह से सिर्फ PM शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को भारत बुलाया गया है…रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी पार्टियों के प्रतिनिधि मई में Lok Sabha Elections के तीसरे-चौथे फेज के दौरान भारत आ सकते हैं…-KNOW BJP CAMPAIGN
इस दौरान उन्हें राजधानी दिल्ली में भारत की चुनाव प्रक्रिया, राजनीतिक ढांचे और BJP के बारे में बताया जाएगा…इसके बाद 5-6 ऑब्जर्वर को लेकर एक ग्रुप बनेगा…इन्हें अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी नेताओं से मिलवाया जाएगा…साथ ही ये टॉप BJP लीडर्स जैसे PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी चीफ नड्डा की रैलियों में भी शामिल हो सकते हैं…जिससे वो भारत में लाकतंत्र के उत्सव का असल रंग देख सकें…
पिछले कुछ समय से अमेरिका और जर्मनी जैसे देश लगातार भारत की चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठा रहे हैं…दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पहले जर्मनी और फिर अमेरिका ने भारत में Lok Sabha Elections पर नजर होनी की बात कही थी…दोनों ही देशों ने उम्मीद जताई थी कि भारत में निष्पक्ष चुनाव को बढ़ावा दिया जाएगा…इसके अलावा UN भी इस मामले में चिंता जता चुका है…हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय सभी देशों की चिंताओं को खारिज करते हुए उन्हें भारत के मामलों में दखल ना देने को कहा था…
इससे पहले ब्रिटिश अखबार द इकोनॉमिस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में लोकतंत्र के स्तर में गिरावट आई है…167 देशों में लोकतंत्र की रैंकिंग को लेकर जारी की गई इस रिपोर्ट में भारत को 41वीं रैंक मिली थी…इसके मुताबिक, भारत में कुछ खामियों के साथ लोकतंत्र मौजूद है…जिसे विदेश मंत्रालय सिरे से नकार रहा है…
भारत में लोकतंत्र के इस महापर्व पर जहां एक ओर राजनीतिक पार्टियां अपने पूरे दम-खम के साथ चुनावी मैदान में हैं वहीं दूसरे देशों की भी इसपर पूरी नज़र है…साथ ही BJP की ‘KNOW BJP’ मुहिम पूरी दुनिया को भारत को और नजदीक से जानने और समझने का मौका दे रही है…
हिन्दुस्तान आने वाले सभी विदेशी दल BJP की कैंपेन रणनीति समझेंगे और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव का हिस्सा बनेंगे…
क्या भारतीय चुनाव प्रक्रिया को और सरल बनाने की ज़रूरत है?
भारत में Lok Sabha Elections को दुनिया किस नज़र से देखती है?