Lower 01 — Unveiling the Truth: The Case of Arjun Awardee CRPF DIG Khajan Singh-Khajan Singh harassment case
Lower 02 — From Hero to Villain: The Downfall of Arjun Awardee CRPF DIG Khajan Singh
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….आज इस वीडियो में हम आपको बताएंगे एक ऐसे पुलिस अधिकारी की कहानी जो अर्श से फर्श तक पहुंच गए हैं…सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के एक उच्च पदस्थ अधिकारी को यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने के बाद सेवा से बर्खास्त करने का नोटिस दिया गया है….मिली जानकारी के अनुसार उप-महानिरीक्षक रैंक के मुख्य खेल अधिकारी Khajan Singh ने अर्धसैनिक बल में महिला कर्मियों का यौन उत्पीड़न किया….महिलाओं के आरोप के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मामले की जांच की और Khajan Singh को दोषी पाया गया है….-Khajan Singh harassment case
इसके बाद अर्धसैनिक बल ने संघ लोक सेवा आयोग को एक रिपोर्ट दी, जिसमें गृह मंत्रालय से उन्हें बर्खास्त करने के लिए कहा गया है….वहीं, Khajan Singh की तरफ से इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है….बर्खास्तगी नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है….आपको बता दें कि Khajan Singh सीआरपीएफ के चीफ स्पोर्ट्स अफसर रह चुके हैं और अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं….-Khajan Singh harassment case
CRPF के मुख्य खेल अधिकारी बनने से पहले Khajan Singh ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में सिल्वर पदक जीता था…बड़े पद पर रहते हुए बहुत से अधिकारी और आईपीएस यौन उत्पीड़न और रेप केस मे फंस चुके हैं….अभी हाल ही में 2 आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप है…..दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 2 आईपीएस अधिकारी के खिलाफ हुई जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है….स्पेशल सीपी और ऑडिशन डीसीपी रैंक के इन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में विजिलेंस ब्रांच जांच कर रही थी….
साल 2023 में स्पेशल सीपी रैंक अधिकारी के खिलाफ़ जूनियर महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही ऑफिस में बुलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था….जांच के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने कुछ सबूत भी इस अधिकारी के खिलाफ दिए थे….वहीं, दूसरे मामले में आरोप जून 2023 में अरुणाचल प्रदेश में एसपी के पद पर तैनात एक आईपीएस अधिकारी पर लगा था….इस अधिकारी के खिलाफ शिकायत महिला पुलिसकर्मी ने इंटरनल कंप्लेंट कमिटी में दर्ज करवाई थी….वहीं एक पुराना केस तमिलनाडु का भी है….
तमिलनाडु पुलिस के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर-जनरल राजेश दास को फरवरी 2021 में एक जूनियर महिला अधिकारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 3 साल जेल की सजा सुनाई गई थी….हाल ही में, भारत में कई हाई-प्रोफाइल मामले सामने आए हैं जिनमें सीनियर पुलिस अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है…ऐसे लोग अपनी पोस्ट और पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हैं….अक्सर ये लोग अपने जूनियर को पैसा और पद देने का लालच देकर यौन शोषण करते हैं….ये तो वो केस हैं जिसमें महिला पुलिस ने आवाज उठाई है….
ऐसे कईं केस अब भी दबे हुए हैं जिसमें बड़े अधिकारी अपनी जूनियर महिला का शोषण करते हैं….इस तरह की घटनाओं से वो युवा महिलाएं प्रभावित होती हैं जो पुलिस फोर्स में भर्ती होना चाहती है…सभी क्षेत्रों में महिलाओं के विकास के लिए हमें उन्हें काबिलियत के बल पर आगे रखना चाहिए, तभी इस समाज और देश का विकास हो पाएगा….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS