बाहुबली Dhananjay Singh को हाईकोर्ट ने दी जमानत, जेल शिफ्ट करते वक्त आया फैसला 

0
108
Dhananjay Singh - granted bail

बाहुबली Dhananjay Singh को हाईकोर्ट ने दी जमानत-Dhananjay Singh – granted bail

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट करते वक्त आया फैसला

7 साल की सजा पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार

मेरे पति की हत्या हो सकती है- पत्नी श्रीकला रेड्डी

जौनपुर के बाहुबली पूर्व सांसद Dhananjay Singh को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी..यह फैसला 27 अप्रेल को तब आया, जब जौनपुर पुलिस धनंजय को लेकर बरेली के लिए निकल चुकी थी.. रास्ते में ही थे, तभी उनकी जमानत की खबर आ गई..हालांकि, हाईकोर्ट ने Dhananjay Singh की 7 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ऐसे में वह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते.. -Dhananjay Singh – granted bail

जौनपुर MP-MLA कोर्ट ने Dhananjay Singh को 7 साल की सजा सुनाई थी.. फैसले के खिलाफ धनंजय ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल करते हुए सजा पर रोक लगाने और जमानत की मांग की थी…हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया.. 25 अप्रैल को कोर्ट ने इस मामले में बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.. बहस के दौरान पूर्व सांसद के वकील ने कोर्ट से कहा था कि Dhananjay Singh को राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया गया है… -Dhananjay Singh – granted bail

वहीं Dhananjay Singh की पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने जौनपुर में प्रेस कांफ्रेंस की.. उन्होंने कहा-मेरे पति की हत्या हो सकती है। मेरे पति के ऊपर जिन लोगों ने एके-47 से जानलेवा हमला किया था.. वो लोग सत्ता से सांठ-गांठ करके उनकी हत्या का प्रयास कर सकते हैं… हाईकोर्ट में Dhananjay Singh के वकील एसपी सिंह ने कहा-Dhananjay Singh चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए विरोधियों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाया है। पूर्व सांसद की सजा पर रोक लगाने के लिए वह जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएंगे..

आपको बता दें कि Dhananjay Singh को पुलिस वैन नहीं बल्कि एंबुलेंस में ले जाया गया था.. 27 अप्रैल की सुबह अचानक धनंजय की जेल बदलने की खबर सामने आई थी.  सुबह 7 बजे उन्हें जौनपुर से हाई सिक्योरिटी बरेली जेल लेकर प्रशासन रवाना हुआ. एंबुलेंस में बैठते Dhananjay Singh का वीडियो सामने आया.. इसमें कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि कुछ कहना है? वह कोई जवाब नहीं देते हैं…

आपको बता दें कि धनंजय को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण-रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी.. तब से वो जौनपुर जेल में बंद था.. धनंजय की पत्नी श्रीकला को बसपा ने जौनपुर से टिकट दिया.. भाजपा ने यहां से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को उतारा है.. कृपाशंकर सिंह ने 2021 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन की थी।

जौनपुर में 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन होना है… आपको बता दें कि Dhananjay Singh ने 27 साल की उम्र में जौनपुर की रारी विधानसभा सीट से पहला चुनाव लड़ा और जीता था.. 2007 भी में इसी सीट से जेडीयू के टिकट पर जीते.. 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद भी बने.. वो अब तक 2 बार विधायक और सांसद रहे हैं.. वहीं 2011 में उन्हें बसपा से निकाला गया..

2024 में चुनाव की पूरी तैयारी थी लेकिन उन्हें 7 साल की जेल हो गई। इससे वे चुनाव लड़ने में अयोग्य हो गए। अब पत्नी को बीएसपी ने टिकट दिया है.. आपको ये भी बता दें कि 15 साल की उम्र में पहला मुकदमा धनंजय पर दर्ज किया गया, तब से अब तक Dhananjay Singh पर पहले 43 मुकदमे दर्ज हुए थे, जो अब घटकर 10 रह गए हैं.. जिसमें एक केस में उन्हें अब तक सजा मिली है, जिसमें वे 6 मार्च से जेल में बंद हैं.. ऐसी ही और खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here