Lower 01- Mumbai Airport Bust: Inside the Gold Smuggling Operation-Diamonds in Noodle Packets
Lower 02- AIRR NEWS: Diamonds Hidden in Noodle Packets, Gold Valued at Rs 6.46 Cr. Seized at Mumbai Airport
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. मुंबई एयरपोर्ट पर बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट ने करोड़ों रुपये के हीरे और गोल्ड बरामद किए हैं….दरअसल ये स्मगलिंग एकदम फिल्मी स्टाइल में हुई है….जैसे फिल्मों में क्रिमिनल लोग स्मगलिंग करते थे, उसी तर्ज पर इन लोगों ने हीरे और गोल्ड की स्मगलिंग करने की कोशिश की लेकिन….बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए नूडल्स के पैकेट में छिपाए गए हीरे और पैसेंजर्स के बॉडी पार्ट्स और उनके सामान में छिपाया गया गोल्ड जब्त किया है, जिनकी कुल कीमत 6.46 करोड़ रुपये है….-Diamonds in Noodle Packets
इस मामले में 4 पैसेंजर्स को गिरफ्तार किया गया है….बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी द्वारा मुंबई से बैंकॉक की ओर जा रहे एक भारतीय नागरिक की तलाशी लेने पर उसके ट्रॉली बैग के अंदर नूडल्स के पैकेट में छिपाए गये हीरे बरामद हुए थे…बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐसी बहुत सी स्मगलिंग्स का पर्दाफाश किया है…..इन ऑफिसर्स के अनुसार, इन दिनों स्मगलिंग्स बहुत बड़े स्तर पर चल रही है और ये गिरोह नए-नए पैतरों को आजमा रहे हैं….हाल ही में कोलंबो से मुंबई की यात्रा कर रहे एक विदेशी नागरिक को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया…-Diamonds in Noodle Packets
उसने अपने इनरवियर में 321 ग्राम गोल्ड छुपाया हुआ था….इसी तरह 10 भारतीय नागरिकों को भी रोका गया था और उनके पास से करीब 6.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब 4 करोड़ रुपये थी….उन्होंने सोने को अपने लग्गैज में छुपाया हुआ था…अभी पिछले महीने ही बॉर्डर टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने देश में गोल्ड की तस्करी के आरोप में एक 40 साल के शख्स को हिरासत में लिया था….छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस शख्स से करीब 1.09 किलोग्राम गोल्ड जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपये है….
चौंकने वाली बात ये है कि इस शख्स ने इस गोल्ड बार को अपने रैक्टम में छुपाया हुआ था….पिछले महीने ही मुंबई एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था…वहीं पिछले साल फरवरी में, अधिकारियों ने विदेश से आने वाले यात्रियों से करीब 5.18 करोड़ रुपये का 10 किलोग्राम गोल्ड और 31,500 डॉलर जब्त किए थे…गोल्ड को बॉडी पार्ट, कपड़ों और सामान में छिपाकर लाया जा रहा था….
.वहीं पिछले साल अगस्त में, एक फास्ट-फूड रेस्टोरेंट के कर्मचारी को स्मगलिंग के केस में गिरफ्तार किया गया….ये एयरपोर्ट से गोल्ड लेता था और तस्करी गिरोह के सदस्यों को सौंप देता था….इसके लिए इसको अच्छा कमीशन मिलता था….तस्करी गिरोह इस समय बहुत एक्टिव हो चुका है….जब से खाड़ी के देशों में लोगों का आना-जाना बढ़ गया है, तभी से ये स्मगलिंग्स का रैकेट भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है….दरअसल जो सबसे चिंताजनक बात है वो ये कि देश में कस्टम एक्ट के तहत आरोपी को आसानी से जमानत मिल जाती है…..
नियम कड़े ना होने की वजह से लोग स्मगलिंग करने से भी नहीं हिचकिचाते हैं….ऐसे में हमें स्मगलिंग के इस मॉड्यूल को खत्म करने के लिए कड़े नियम बनाने पड़ेंगे और दोषियों को सजा देनी पड़ेगी…तब जाकर स्मगलिंग के इस कॉर्टेल को खत्म किया जा सकता है….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……