Bihar: Mother And Daughter Murdered In Patna, Father In Critical Condition; Criminals Opened Fire – Amar Ujala Hindi News Live

0
11

पटना में दिनदहाड़े दंपती समेत तीन को अपराधियों ने गोली मार दी। इसमें मां-बेटी की मौत की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में हुई। 

Trending Videos

परिजनों का कहना है कि सोमवार सुबह अपराधियों ने पुरानी रंजिश को लेकर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इसमें मां बेटी सहित तीन लोग जख्मी हो गए। परिजनों ने आननफानन में घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां मां और बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मरने वालों की पहचान रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी व उनकी बेटी सिंहली कुमारी के रूप में हुई है। वहीं उनके पति घनंजय मेहता का इलाज चल रहा है।  

बेटे के जन्म लेते ही पिता का साया उठा, परिजन बोले- बहू ने मायके वालों के साथ मिलकर मार डाला

पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया

मौके पर पहुंचे एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घायल का इलाज चल रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। घटना के बाद परिवार के लोग कुछ भी लोग नहीं बोल रहे हैं। वहीं थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जख्मी के बयान के बाद मामला स्पष्ट होगा। पुलिस आसपास के सीसीटी फुटेज को खंगाल रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि जख्मी महिला अस्पताल से रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी है। 

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here