Housefull 5 Movie Release Live Updates Housefull 5 Review Box Office Collection Reactions Akshay Jacqueline Abhishek Bachchan

0
5

Housefull 5 Movie Release Live: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के अलावा करीब दो दर्जन स्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके टीजर, फिर गाने और ट्रेलर ने फैंस को इतना एक्साइटेड किया है कि फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बन गया है. 

करीब 225 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इंडिया की अब तक की सबसे महंगी इस कॉमेडी फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है. 

‘हाउसफुल 5’ ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना होगा?
कोईमोई और पिंकविला दोनों के मुताबिक, ये फिल्म 22-25 करोड़ रुपये के बीच पहले दिन बिजनेस कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म से जुड़े तमाम एक्टर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में से एक हो सकती है. इसके अलावा, पिछले 10 सालों से चली आ रही इस फ्रेंचाइजी में ये सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन सकती है. 

‘हाउसफुल 5’ के दो वर्जन होंगे रिलीज
फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने 30 साल पहले से ऐसा कुछ इमैजिन किया था कि किसी फिल्म के अलग-अलग क्लाइमैक्स हों. अब उनका ये सपना ‘हाउसफुल 5’ के साथ पूरा हुआ है. फिल्म के दो वर्जन 5A और 5B रिलीज किए जाएंगे. दोनों में बस फर्क इतना होगा कि दोनों के क्लाइमैक्स में अलग-अलग कातिल सामने आएंगे.

‘हाउसफुल 5’ की स्टार कास्ट
‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन तीनों लीड में हैं. इसके पहले इस तिकड़ी ने एक साथ 2016 की ‘हाउसफुल 3’ में धमाल मचाया था. इसके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, नाना पाटेकर,फरदीन खान, जॉनी लिवर, निकितन धीर और डिना मोरिया भी हैं. फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस, सौंदर्या शर्मा, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा भी हैं.

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here