ashish nehra son and shubman gill sister shahneel gill seen crying after gujarat titans loss in ipl 2025 eliminator watch video

0
8

Shubman Gill Sister Crying: IPL 2025 के एलिमिनेटर मैच में हारकर गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मुंबई इंडियंस ने गुजरात की टीम को 20 रनों से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई. मैदान में मौजूद रहे गुजरात के फैंस अपनी टीम की हार से इमोशनल हो गए थे. इस हार से निराश होने वाले लोगों में आशीष नेहरा के बेटे और शुभमन गिल की बहन भी शामिल रही. उन दोनों को गुजरात की हार के बाद रोते हुए देखा गया था.

मुल्लानपुर के मैदान में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. रोहित शर्मा ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली थी. दूसरी ओर गुजरात की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 208 रन ही बना पाई. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 81 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके.

आशीष नेहरा का बेटा, गिल की बहन रोने लगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आशीष नेहरा के बेटे आरुष को रोते हुए देखा जा रहा है. पास मौजूद अन्य लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाकर उन्हें शांत करने का प्रयास किया. दूसरी ओर जब कैमरा शुभमन गिल की बहन, शहनील गिल की तरफ घूमा तो उनके चेहरे पर भी निराशा साफ झलक रही थी. शहनील को भी पास मौजूद लोगों और दोस्तों ने शांत करने का प्रयास किया.

गुजरात टाइटंस 12 लीग मैच खेलने तक पॉइंट्स टेबल के टॉप पर चल रही थी, लेकिन आखिरी दोनों लीग मैच हारने के कारण उसे नुकसान झेलते हुए टेबल में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब, जिसे क्वालीफायर-1 में RCB के हाथों हार मिली थी.

यह भी पढ़ें:

एलिमिनेटर मैच में क्यों हुई गुजरात की हार? कप्तान शुभमन गिल ने खुद किया खुलासा



[ad_2]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here