Bihar News : Tejashwi Yadav Son Name Iraj Lalu Yadav Meainging Of Iraj A Name Of Hanuman Ji – Amar Ujala Hindi News Live – Lalu Yadav :परिवार की तीसरी पीढ़ी की पहचान बने राजद अध्यक्ष, तेजस्वी यादव के बेटे का नाम

0
6

लालू परिवार ने नए मेहमान का नामकरण हो गया है। मंगलवार को जब से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तब से लोग उसके नाम जानने को लेकर उत्सुक थे। अब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने इसका खुलासा कर दिया है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया कि हमलोगों ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है। मंगलवार को ही नामकरण कर दिया गया था। लालू प्रसाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि हमारी पोती कात्यायनी के छोटा भाई का नाम इराज रखा गया है। यह नाम उसकी दादी राबड़ी और मैंने मिलकर रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम “इराज लालू यादव” रखा है।

Trending Videos

तेज प्रताप पर हंगामे के बीच लालू परिवार में आई खुशी, तेजस्वी के बेटे और बेटी की देखें तस्वीरें

जानिए इराज नाम ही क्यों रखा गया

लालू प्रसाद ने आगे कहा कि कात्यायनी का जन्म कात्यायनी अष्टमी के दिन हुआ था, जो नवरात्रि के छठे दिन होता है, और यह नन्हा खुशियों का खजाना बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को पैदा हुआ है, इसलिए इसका नाम इराज रखा गया। आप सभी के शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि भगवान हनुमान, पुष्प, आदि जल से उत्पन्न, प्रेम के देवता काम का दूसरा नाम है। 

सीएम ममता भी लालू परिवार से पहुंची थीं मिलने

बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पिछले नौ माह से कोलकाता में थी। मंगलवार को निजी अस्पताल में उन्होंने पुत्र को जन्म दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल में लालू परिवार से मुलाकात की थी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि लालू जी और तेजस्वी समेत पूरे परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं नए मेहमान को खूब आशीर्वाद देती हूं। आज उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मां और बच्चे को अच्छे स्वास्थ्य में देखकर मन में अपार खुशी हुई। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में थीं, और तेजस्वी ने मुझे कल रात बच्चे के आगमन की खबर दी थी। राजश्री पिछले नौ महीना से यहां थी। मैं उनसे हालचाल ले रही थी। मैं लालू परिवार और राजद को आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं देती हूं।  

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here