Iran ने किया इजरायल पर हमला, जानिए दोनों देशों में कौन है ज्यादा पावरफुल

HomeBlogIran ने किया इजरायल पर हमला, जानिए दोनों देशों में कौन है...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Iran attacks on Israel

13 अप्रैल को देर रात 3 बजे मिसाइल अटैक

Iran और इजरायल में कौन है ज्यादा ताकतवर?

कई मामलों में Iran अव्वल तो कई केस में इजरायल ताकतवर

जल, थल और आकाश में दोनों दमदार

Iran की सेना ने 13 अप्रैल देर रात 3 बजे इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया है.. इजराइली सेना ने इस हमले की जानकारी दी.. अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए..  वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने Iran की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका.. अब आपको Iran और इजरायल दोनों की सैन्य शक्ति और इन देशों के बारे में बताते हैं..  -Iran attacks on Israel

तो  दुनिया के 145 देशों में ताकतवर मिलिट्री के मामले में Iran 14वें स्थान पर है, जबकि इजरायल 17वें स्थान पर. Iran की कुल आबादी 8.75 करोड़ से ज्यादा है. इजरायल की मात्र 90 लाख से थोड़ी ज्यादा. Iran के पास मिलिट्री सर्विस में काम करने के लायक फिट लोगों की संख्या 4.11 करोड़ है. जबकि इजरायल के पास मात्र 31.56 लाख…  Iran के पास कुल सैनिकों की संख्या 11.80 लाख है. जबकि इजरायल के पास 6.70 लाख. Iran के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं. इजरायल के पास 1.70 लाख. Iran के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास  4.65 लाख. इस मामले में इजरायल Iran से थोड़ा आगे है. -Iran attacks on Israel

लेकिन Iran के पास सैनिक ज्यादा हैं… वहीं Iran के पास 2.20 लाख पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक. Iran के पास कुल 42 हजार वायुसैनिक हैं. इजरायल के पास 89 हजार. अगर थल सैनिकों की बात करें तो Iran के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26 लाख. यहां भी इजरायल Iran से आगे है. Iran के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500. . अब आपको दोनों देशों के एयर पावर के बारे में बताते हैं. Iran की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व में हैं. जबकि, 358 एक्टिव हैं. वहीं इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं. Iran के पास  186 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 121 हर समय हमले के लिए तैयार रहते हैं.

जबकि इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमला के लिए रेडी रहते हैं. यानी इन मामलों में भी इजरायल Iran से काफी आगे है… अब आपको इन दोनों देशों की थल सेना के बारे में बताते हैं..तो Iran के पास कुल मिलाकर 1996 टैंक हैं, जिनमें से 1397 इस समय जंग के लिए तैयार हैं. इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, जिनमें से 1096 टैंक हमले के लिए तैयार हैं.

Iran के पास कुल 65,765 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 46 हजार से ज्यादा एक्टिव हैं. इजरायल के पास 43,407 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 34,736 एक्टिव मोड में हैं… वहीं अगर सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी की बात करें तो Iran के पास 580 हैं, जिनमें से 406 एक्टिव सर्विस में हैं. बाकी स्टकॉ में. वहीं, इजरायल के पास 650 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी है, जिनमें से 540 हमला करने के लिए तैयार हैं.

अगर खींचने वाली आर्टिलरी की बात करें तो Iran के पास 2050 हैं, इजरायल के पास सिर्फ 300. Iran के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150. बात अब दोनों देशों के नौसेना की ताकत की करते हैं… तो Iran के पास कुल 101 नौसैनिक एसेट्स हैं. इजरायल के पास 67. दोनों देशों के पास कोई भी एयरक्राफ्ट कैरियर या हेलिकॉप्टर कैरियर्स नहीं हैं. न ही दोनों के पास डेस्ट्रॉयर्स हैं. Iran के पास सात फ्रिगेट है. इजरायल के पास नहीं है.

Iran के पास तीन कॉर्वेट्स हैं, इजरायल के पास 7 कॉर्वेट्स हैं. Iran के पास 19 सबमरीन है, इजरायल के पास 5 हैं. Iran के पास 21 पेट्रोल वेसल है, इजरायल के पास 45 पेट्रोल वेसल हैं. .. कुल मिलाकर देखें तो Iran के पास सैन्य बल ज्यादा है. लेकिन इजरायल की वायुसेना और थल सेना कई मामलों में Iran को टक्कर दे देगी.

नौसेना Iran की मजबूत है लेकिन इजरायल के पक्ष में दुनिया के कई ताकतवर देश खड़े हैं. नाटो की सेना खड़ी है. इसलिए Iran के लिए दिक्कत होगी. पूरी दुनिया जानती है कि मध्य-पूर्व में Iran के पास 3000 से ज्यादा मिसाइलों का जखीरा है, लेकिन इजरायल के पास आयरन डोम जैसे कई मजबूत रक्षा कवच हैं. मिसाइलें इनकी भी कमजोर नहीं हैं. गाजा का हाल तो देख ही रही है दुनिया.. ऐसी ही दूसरी खबरों को जानने के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

RATE NOW
wpChatIcon