Lower 01 – The Dangers of Blackmail: Lawyer’s Story of Deception and Extortion
Lower 02— Unveiling the Tactics of Scamsters: Lawyer’s Story of Deception and Extortion
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…इस समय देश में साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है….आए दिन कोई ना कोई इसकी चपेट में आ ही जाता है…..स्कैमर्स आए दिन किसी ना किसी तरकीब और टेक्नोलॉजी के द्वारा लोगों को अपने झांसे में ले ही लेते हैं….इस अपराध के जाल में तेज-तर्रार और पढ़े लोग भी फंस जाते हैं….ऐसा ही एक वाकया कर्नाटक के बेंगलुरु का है…..
साइबर क्राइम की इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है….खबर के मुताबिक साइबर जालसाजों ने मुंबई पुलिस की आड़ में एक महिला को धमकी देकर उसके खाते से 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए….इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब साइबर ठगों ने महिला को अश्लील वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया….दरअसल, ठगों ने इस बार वकील को ही अपना निशाना बना डाला…
बेंगलुरु की एक वकील को ना केवल 14 लाख रुपये की चपत लगी, बल्कि “नारकोटिक्स टेस्ट” के नाम पर उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो रिकॉर्ड किया गया….इसके बाद उस महिला के न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर और 10 लाख वसूलने की कोशिश की गई, जिसके बाद पीड़िता ने आखिरकार हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई….
दरअसल स्कैमर्स ने मुंबई साइबर क्राइम टीम और सीबीआई से होने का दावा करके 29 साल की महिला को कॉल किया और उसके बाद लगभग दो दिनों तक उसे ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए बंधक बनाकर रखा गया….पेशे से वकील पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ जालसाजों ने 3 अप्रैल को FedEx कंपनी का रिप्रेजेंटिव बनकर उन्हें कॉल किया…फोन पर महिला से कहा कि उसके नाम पर मुंबई से थाइलैंड भेजे गए पार्सल में 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड और 140 प्रतिबंधित दवा एमडीएमए हैं….
पार्सल को रोका गया है, क्योंकि वे illegal हैं….इसके बाद महिला को वीडियो कॉल करने के लिए कहा गया….और स्कैमर्स ने महिला को फंसाने के लिए मुंबई में साइबर क्राइम पुलिस टीम को कॉल ट्रांसफर करने की धमकी दी…..महिला को विडियो कॉल किया गया और ठगों ने महिला से नारकोटिक्स परीक्षण के लिए कपड़े उतारने के लिए कहा….इस घटना के बाद स्कैमर्स ने महिला को ब्लैकमेल करने लगे…स्कैमर्स ने महिला से कहा कि अगर वो 14 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं करती हैं तो वे वीडियो को ऑनलाइन साइट पर अपलोड कर देंगे…..
इस धमकी के बाद घबराकर महिला ने 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया….इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की….पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है…..पीड़िता ने एफआईआर में कहा, ”उन्होंने मुझे धमकाया कि मैं और मेरा परिवार ड्रग्स मामले में शामिल हैं और अगर मैंने उनके कहने के मुताबिक नहीं किया तो वो मुझे और मेरे परिवार को मार डालेंगे.”….
पीड़िता के वकील ने कहा कि उस व्यक्ति ने उसे दोबारा ब्लैकमेल किया और कहा कि अगर उसने 10 लाख रुपये और नहीं दिए गए तो वो उसके वीडियो को कई लोगों और डार्क वेब पर बेच देगा….अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच तेज कर दी है….अब देखना होगा स्कैमर्स का ये गुट कब पकड़ा जाएगा…. क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……