Four states are the biggest challenge for BJP in Lok Sabha elections?

HomebjpFour states are the biggest challenge for BJP in Lok Sabha elections?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01—- 4 States That Pose a Challenge for BJP in Lok Sabha Elections-BJP – biggest challenge elections 2024

Lower 02—–Why are four states a Major Challenge for BJP in Lok Sabha Elections?

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. इस बार दक्षिण के साथ-साथ देश के उत्तरी हिस्से के कई राज्य ऐसे हैं जो आने वाले लोकसभा चुनावों में BJP के लिए कड़ी चुनौती बन सकते हैं…उत्तर में हरियाणा, राजस्थान और बिहार से लेकर दक्षिण के कर्नाटक तक BJP के लिए अपने आंतरिक मुद्दे और विपक्ष सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए है…भले हीबीते चुनावों में NDA को इन चार राज्यों की कुल 103 में से 99 सीटों पर सफलता मिली हो लेकिन इस बार इतिहास दोहराने और 400 के मैजिक नंबर को छूने का दवाब भी पार्टी पर होगा…-BJP – biggest challenge elections 2024

इन राज्यों में BJP ना केवल अपने अंदरूनी मामलों में उलझी है बल्कि विपक्ष की तरफ से भी कई सीटों पर उसे कड़ी टक्कर मिलती हुई दिख रही है…बात राजधानी से सटे हरियाणा प्रदेश की करें तो यहां पिछले चुनावों में BJP ने सारी सीटें जीती थी लेकिन इस बार यहां विपक्ष BJP के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है…पार्टी ने हाल ही में ओबीसी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर अपनी रणनीति ज़रूर बदली है लेकिन कांग्रेस से आए नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से, आप से आए अशोक तंवर को सिरसा से और रंजीत चौटाला को हिसार से टिकट देने के बाद हरियाणा BJP में बगावत के सुर उठने लगे हैं…

बात राजस्थान की करें तो पिछले चुनावों में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर BJP ने 25 सीटें जीती थी…भले ही इस समय प्रदेश में BJP की सरकार है लेकिन पार्टी में गुटबाजी और बागी नेता यहां भी NDA का खेल बिगाड़ सकते हैं…बाड़मेर, कोटा, चुरू, अलवर और बांसबाड़ा ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और BJP के उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है…बात बिहार की करें इस बार फिर से भाजपा लगभग उसी विनिंग टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरी हैं जिसके बूते उसने बीते चुनावों में 40 में से 39 सीटों पर कब्जा किया था…बिहार का जातीय और सामाजिक समीकरण किसी से छिपा नहीं है…

पिछले कुछ सालों की बात करें तो युवा नेता के तौर पर तेजस्वी यादव की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है…ऐसे में लाज़िमी है किRJD और उसके सहयोगी दल NDA की राह में कांटे बिछा सकते हैं…इन तीन राज्यों के अलावा कर्नाटक भी एक ऐसा राज्य है जहां BJP को विरोधियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है…पिछली बार यहां BJP ने 28 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन पिछला विधानसभा चुनाव हारने के बाद BJP के लिए वापसी करना चुनौतियों से भरा रहेगा…

सदानंद गौड़ा, नलिन कटील और अनंत हेगड़े जैसे मौजूदा सांसदों और बड़े नेताओंका टिकट कटने के बाद कर्नाटक BJP में नाराजगी की खबरें आती रही हैं…वहीं राज्य के जातीय समीकरण की बात करें तो बीएस येदियुरप्पा के नाम पर BJP लिंगायत समुदाय के समर्थन का दावा करती रही है…जातीय राजनीति को और पुख्ता करने के लिए इस बार BJP ने JDS से गठबंधन किया है…

कनार्टक में वोक्कालिगा समुदाय के वाटर्स पर JDS की खासी पकड़ मानी जाती है लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता संभालते ही डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय के प्रभावी नेता बनकर उभरे हैं..ऐसे में BJP को JDS के साथ जाने से कितना राजनीतिक फायदा होता है..ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..

RATE NOW
wpChatIcon