Lower 01— How serious is the threat posed by Bageshwar Baba Dhirendra Shastri ?– Baba Dhirendra Shastri receives death threat
Lower 02— Bageshwar Baba Dhirendra Shastri threatened to be ‘separated from his head’
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….पंडित Dhirendra Shastri से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है….हाल ही में Dhirendra Shastri को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है…सनातन धर्म को लेकर मुखरता से अपनी बात रखने वाले बाबा को ‘फैज रजा’ नाम के शख्स ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है….इसके तुरंत बाद पुलिस ने बरेली के आवंला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है….इसे लोकसभा चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है…- Baba Dhirendra Shastri receives death threat
फेसबुक पर बाबा की तस्वीर संग बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है….जैसे ही ये पोस्ट पब्लिक हुई वैसे ही हिंदू संगठनों ने थाने में हंगामा मचा दिया जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखी….पुलिस ने एफआईआर में दर्ज किया कि ‘फैज रजा’ नाम के एक युवक की फेसबुक आईडी से ये धमकी दी गई है…हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस से तुरंत इस पर एक्शन लेने की अपील की….लोगों का मानना है इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं…इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी किया जाए…
पुलिस ने फैज रजा निवासी आंवला के खिलाफ धारा 505 (2 ) के तहत केस दर्ज किया….एमपी के छतरपुर जिले के रहने वाले Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम के महाराज के नाम से मशहूर हैं… वो सभाओं में धार्मिक कथाएं सुनाते हैं….उन्हें सुनने के लिए देश भर में अलग-अलग स्थानों पर बड़े- बड़े आयोजन किए जाते हैं…इस समय पूरे देश में उनके बहुत अनुयायी हैं…हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब उन्हें धमकी दी गई है…इससे पहले भी बरेली में उन्हें धमकी दी जा चुकी है…सितंबर 2023 में भी उन्हें ऐसी ही धमकी दी गई थी….तब बरेली के ही अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि बाबा पर मौत मंडरा रही है….जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट भी किया था…..इससे पहले भी पंडित Dhirendra Shastriके बागेश्वर धाम में एक संदिग्ध व्यक्ति घुस गया था….
पुलिस के मौके पर पुहंचकर उसे पकड़ लिया…युवक के पास से अवैध कट्टा और कारतूस बरामद किया गया…जिसके चलते भक्तों के बीच ह़ड़कंप मच गया….दरअसल पुलिस को पहले ही बागेश्वर धाम में एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की जानकारी मिल गई थी…जिसके चलते पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रज्जाक खान नाम के व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ पकड़ लिया था…..आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया….इस तरह की धमकी देने से समाज में माहौल बिगड़ता है….अगर किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो समझिए इसके बहुत दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं….ऐसे में इस तरह के अराजक तत्वों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए….देश-दुनिया से जुड़ी खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….