सुपर पावर अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया की दोस्ती तानाशाह किम को कभी भी रास नहीं आती…इसी लिए जब भी दोनों देशों में नजीकिया बढ़ती हैं किम उसपर प्रहार करने से नहीं चूकता…इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ…जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दक्षिण कोरिया के दौरे पर थे…दोनों देशों के बीच सैन्य और सुरक्षा को लेकर अहम समझौता होने वाला है…ऐसे में किम ने मिसाइल टेस्ट करके सबको चौंका दिया…-Kim welcomed with missile
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जब साउथ कोरिया मे थे तभी सी ऑफ जापान में नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया की तरफ मिसाइलें दाग दीं…आधे घंटे के अंदर दागी तीन बैलिस्टिक मिसाइलों ने किम को दुश्मनों को हैरान कर दिया…इन सभी मिसाइलों की रेंज 350 किलोमीटर थी…किम की इस हरकत से अमेरिका इसलिए बैकफुट पर है क्योंकि Kim Jong उन के बारूदी बेड़े में एक से बढ़कर एक शैतान है…ये वो शैतान हैं जिनका नाम सुनकर ही दुश्मन देशों की रूह कांपती है…ये हथियार ही नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की ताकत हैं…ये सैन्य शक्ति ही अमेरिका के लिए आफत है…जिसे देखकर सुपर पावर अमेरिका भी परेशान हैं…-Kim welcomed with missile
साउथ कोरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री ने Kim Jong की इस हरकत की जानकारी दी…डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि नॉर्थ कोरिया ने सी ऑफ जापान की तरफ मिसाइल फायर की…जापान के कोस्ट गार्ड ने भी इसकी पुष्टि की है…वहीं, जापानी डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि मिसाइल 50 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई और इनकी रेंज 350 किलोमीटर थी…
जो सुपर पावर अपने जंगी बेडे पर इतराता है..जो सनकी के खिलाफ बारूदी बिसात बिछाता है..उसे इस बार मुंह की खानी पड़ सकती है..क्योंकि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने बाइडेन के बारूद को नाकाम करने के लिए मिसाइल दाग दी है…जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नॉर्थ कोरिया की तरफ से दागी गई मिसाइलों को भड़काऊ हरकत बताया है…उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…
अमेरिका और साउथ कोरिया के जॉइंट मिलिट्री ड्रिल के Kim Jong उन गुस्से में है…अगस्त 2023 में तानाशाह ने कहा था कि अमेरिका और साउथ कोरिया के युद्धाभ्यास हमारे देश पर हमले करने की तैयारी में करते हैं…आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया के परमाणु देश बनने के बाद से उसके साथ जंग लड़ चुके साउथ कोरिया को अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा है…इसे देखते हुए अमेरिका और साउथ कोरिया डिफेंस को-ऑपरेशन बढ़ा रहे हैं…इसके लिए मिलिट्री एक्सरसाइज की जा रही हैं…वहीं, साउथ कोरिया में 27 हजार अमेरिका सैनिक तैनात हैं जिससे Kim Jong खफा है…
2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन की पहल से अमेरिका और साउथ कोरिया के बीच समिट फॉर डेमोक्रेसी शुरू हुई…यह बैठक हर साल होती है…इस बार साउथ कोरिया में हो रही है…समिट फॉर डेमोक्रेसी की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सियोल पहुंचे हैं…जहां पड़ोसी मुल्क के तानाशाह ने उनका स्वागत बैलिस्टिक मिसाइल से किया…
रूस और चीन अमेरिका को काउंटर करने के लिए किम का साथ दे रहे हैं…अगर ऐसा है तो ये दुनिया के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है…क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि सनकी तानाशाह Kim Jong उन के हाथों महाविनाश के हथियार देना दुनिया के लिए कितने बड़े संकट अलार्म है…
Kim Jong ने इस बार मिसाइल टेस्ट करके सबको चौंका दिया…
क्या अमेरिका Kim Jong पर हमले की तैयारी कर रहा है?
अमेरिका को घेरने के लिए Kimको किसका साथ मिल रहा है?