Lower 01 —- The Impact of Kejriwal’s Arrest on AAP: A Comprehensive Analysis-AAP-Arvind Kejriwal Arrest updates
Lower 02 —- AAP’s challenges after Kejriwal’s arrest?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS……दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी के मुखिया अरविंद Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है…कोर्ट से भी राहत ना मिलने के बाद जहां Kejriwal की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं वहीं पार्टी के सामने भी कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं…करीब 12 साल पहले बनी इस पार्टी में तमाम नेता और आम लोग अपने राजनीतिक भविष्य को तराशने के लिए जुड़े थे…मगर Kejriwal की जेल यात्रा के बाद से पार्टी के कार्यकर्ताओं को गहरा सदमा लगा है…जहां बीजेपी और उसके सहयोगी दल Kejriwal के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं…-AAP-Arvind Kejriwal Arrest updates
वहीं पार्टी के कार्यकर्ता, बड़े नेता और खुद Kejriwal भी कह चुके हैं कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे…पार्टी का कहना है कि ऐसा कोई भी कानून नहीं है जो Kejriwal को इस्तीफे के लिए बाध्य करता हो…अब सवाल उठता है कि…क्या Kejriwal जेल से सरकार चला पाएंगे…अगर Kejriwal इस्तीफा देते हैं तो दिल्ली का नया बॉस कौन होगा…Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की कमान किसके हाथों में जाएगी…ये वो तमाम चुनौतियां हैं जो अब आम आदमी पार्टी के सामने खड़ी हो चुकी हैं…भले ही पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और खुद Kejriwal जेल से सरकार चलाने की बात कह रहे हों लेकिन असल में जेल से सरकार चलाना किसी भी दल के लिए इतना आसान नहीं है…-AAP-Arvind Kejriwal Arrest updates
आपको बता दें कि जेल प्रशासन के नियम और कानून बेहद सख्त होते हैं…जेल में मौजूद व्यक्ति बाहर के लोगों से आसानी से मिल नहीं पाता…जेल में की गई बातें और मुलाकातें गोपनीय भी नहीं रखी जा सकती…वहीं सरकार के कई फैसले कॉन्फिडेंशल होते हैं…बिना रुकावट किसी भी सरकार को चलाने के लिए सूबे का सीएम रोज़ कई मीटिंग्स करता है…अलग-अलग विभागों और कैबिनेट के मंत्रियों से मुलाकात करता है…बड़े अधिकारियों से डेली रुटीन वर्क रिपोर्ट लेता है…सूत्रों की मानें तो जेल में Kejriwal 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे और इसकी मॉनिटरिंग तिहाड़ जेल के डीजी खुद कर रहे हैं…ऐसे में Kejriwal का जेल से सरकार चलाने वाला दावा ना तो सही लगता है और ना ही सटीक…Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेकर बड़ा संकट खड़ा हो गया है…आम आदमी पार्टी की टॉप लीडरशिप पहले ही सलाखों के पीछे हैं…
पार्टी के पुराने नेता संजय सिंह अभी-अभी बेल पर बाहर आए हैं…ED पार्टी के एक और बड़े नेता कैलाश गहलोत से भी पूछताछ कर रही है…हाल ही में Kejriwal के ED को दिए बयान पर गौर करें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की चर्चित महिला चेहरा आतिशी और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पर कभी भी शराब घोटाले की जांच की आंच पहुंच सकती है…आपको ये भी बता दें कि फरवरी 2023 में आम आदमी पार्टी को ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा मिला था…जिसके बाद से पार्टी देशभर में अपने संगठन को मज़बूत करने के लिए विशेष कार्यक्रम चला रही थी..लेकिन शराब घोटाले में Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की देश व्यापी विस्तार वाली मुहिम को भी करारा झटका लगा है…ऐसे में आने वाले दिनों में अब आम आदमी पार्टी के सामने दिल्ली सरकार को सुचारु रूप से चलाने और पार्टी का नेतृत्व करने…
जैसी कई बड़ी चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं…..राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……