Bihar intermediate exam 2025 Buxar Shakib Shah topper Arts stream ann

0
18

Bihar Intermediate Exam 2025: बक्सर के कोरानसराय गांव के शाकिब शाह बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में सेकेंड टॉपर बने हैं. उनकी इस सफलता से पूरे जिले ने गर्व महसूस किया है. शाकिब की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे बक्सर जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

पिता को दिया सफलता का श्रेय 

शाकिब शाह ने अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की. उनका मानना है कि अगर मेहनत सही दिशा में की जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है और ईश्वर या अल्लाह दोनों ही मदद करते हैं. शाकिब ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मोहम्मद शमीम को दिया, जो पेशे से सरकारी शिक्षक हैं.

शाकिब ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी और उन्हें हर कदम पर सही मार्गदर्शन भी दिया. शाकिब का कहना है कि वे कभी भी किसी से पीछे नहीं हटे और हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहे. मैट्रिक की परीक्षा में थोड़ी परेशानी के बाद उन्होंने खुद को सुधारते हुए इंटरमीडिएट में टॉप किया.

उनका सपना अब आईपीएस अधिकारी बनने का है. वे चाहते हैं कि अन्य छात्र भी अपनी मेहनत और लगन से जीवन में सफलता हासिल करें, जैसा उन्होंने किया है. कोरानसराय गांव बक्सर मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है, और शाकिब अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.

उनके परिवार के लोग उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं. शाकिब ने अपने संघर्षों और सफलता की कहानी से यह संदेश दिया है कि यदि मन में लक्ष्य हो और मेहनत सही दिशा में हो, तो सफलता किसी भी हद तक मिल सकती है. 

आर्टस में 78.94% छात्रों ने सफलात हासिल की

बिहार बोर्ड के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 86.5 % छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. विज्ञान में 91.39% छात्रा और 88.63% छात्र सफल हुए. आर्टस (कला संकाय) में 85.04% छात्रा और 78.94% छात्रों ने सफलात हासिल की. वहीं कॉमर्स में 97% छात्रा और 93.62% छात्रों को कामयाबी मिली. टॉपर्स को बिहार सरकार के जरिए प्रोत्साहन राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे. पिछले साल टॉपर्स को दी जाने वाली पुरस्कार राशि इस बार दोगुनी कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें: Bihar Inter Exam 2025: बगहा की प्रिया जायसवाल के लिए आसान नहीं था सफर, बिहार इंटर परीक्षा में टॉपर बनकर रच दिया इतिहास

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here