अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने कहा है कि वो अमेरिकी वायु सेना को एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन यानि ARRW तकनीक और हाइपरसोनिक पावर देने को तैयार है…आपको बता दें कि अमेरिकी वायुसेना हवा से लॉन्च होने वाले हाइपरसोनिक हथियार के दो खास प्रोग्राम चला रही है जिसमें से ARRW भी है…जिसका चीन के पास गुआम द्वीप सफल परीक्षण भी किया गया है…America के प्रशांत द्वीप क्षेत्र गुआम से एक बी-52 एच बमवर्षक ने मिसाइल दागकर परीक्षण किया था जो पूरी तरह से सफल रहा…जो आवाज की रफ्तार से 5 गुना ज्यादा स्पीड से उड़ सकती है…-china and America war update
America की इस मिसाइल टेस्टिंग को चीन के खिलाफ सबसे बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है…ये सुपर पावर की जिनपिंग को बर्बाद करने की बारूदी बिसात है…दरअसल किम , पुतिन और जिनपिंग वाली बारूदी तिकड़ी की बढ़ती ताकत और चीन की बारूदी टेक्नोलॉजी को देखकर बाइडेन की नींद उड़ी हुई है…सुपर पावर America जानता है कि जिनपिंग को पुतिन और किम जोंग का भी साथ मिला हुआ है…इसी के बलबूते जिनपिंग America से टकराने की हिम्मत कर रहा है…-china and America war update
यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि इस वक्त दुनिया के दो कोनों में महायुद्ध छिड़ा है…मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच आर पार की जंग चल रही है तो वहीं रूस और यूक्रेन जंग में भी गोले बारूद और घातक बम का शोर तेज हो चला है…इन दोनों युद्ध को लेकर दुनिया दो गुटों में बंट गई है…रूस से जंग में America यूक्रेन के साथ खड़ा है तो मिडिल ईस्ट में इजरायल को America घातक हथियार मुहैया करा रहा है…ऐसे में चीन और ताइवान की तनातनी में भी America ताइवान का रखवाला है…यही वजह है कि America इस वक्त अपनी सैन्य क्षमताओं में बड़ा इजाफा करने में लगा है…
आपको याद होगा कुछ महीने पहले ही किम ने America को परमाणु हमले की चेतावनी दी थी…और पुतिन के परमाणु युद्धाभ्यास ने तो बाइडेन की नींद उड़ा दी थी…जिसके बाद America ने सबसे घातक परमाणु बम बनाने की तैयारी शुरु कर कर दी थी…America अंतरिक्ष रक्षा नीति के उपसचिव जॉन प्लम्ब का वो बयान भी आपको याद दिला देते हैं…जॉन प्लम्ब ने कहा था कि बदलते सुरक्षा माहौल और विरोधियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ी घोषणा की गई है…America के पास जिम्मेदारी है कि हम हालात की समीक्षा करते रहें और संभावित खतरे को रोकें और अगर जरूरत पड़े तो जवाबी कार्रवाई में हमला कर अपने सहयोगियों को आश्वस्त करें….
मतलब साफ है कि इस वक्त America जानता है कि सिर्फ उस पर ही नहीं….बल्कि उसके सहयोगियों पर भी परमाणु हमले का खतरा मंडरा रहा है…तबाही का सायरना कभी भी बज सकता है…..यही वजह है कि…. न्यूक्लियर वॉर के खतरे की आशंका को देखते हुए…बाइडेन ने भी बारूदी प्लान बना लिया है…सर्वनाश की ऐटमिक तैयारियां शुरु कर दी है…यानी आने वाले समय में महायुद्ध की पूरी संभावनाएं हैं…और अगर ऐसा हुआ तो दुनिया बारूद का वो बंडर देखेगी जिसे एटमी तबाही कहा जाता है…
America इस वक्त अपनी सैन्य क्षमताओं में बड़ा इजाफा करने में लगा है…
क्या America अपने हथियारों से चीन पर दबाव बना रहा है?
रूस, चीन और उत्तर कोरिया की तिकड़ी America के लिए कितना बड़ा खतरा?