AIRR NEWS: Unraveling the Kota Student Kidnapping Drama Conspiracy: Behind the Scenes

HomeBlogAIRR NEWS: Unraveling the Kota Student Kidnapping Drama Conspiracy: Behind the Scenes

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 Lower 01 – The Psychological Impact of the Kota Student Kidnapping Drama Conspiracy

Lower 02 — Kota Student Kidnapping Drama Conspiracy: Lessons Learned and Future Implications

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….अब तक आपने किडनैपिंग से जुड़े बहुत से मामले सुने और देखे होंगे….लेकिन कोटा में स्टूडेंट्स की किडनैपिंग का मामला बड़ा दिलचस्प और अनोखा है…..कोटा से किडनैप हुई एमपी की छात्रा के मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है….कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने मामले में अभी तक हुई छानबीन के आधार पर बताया कि कोटा से छात्रा किडनैप नहीं हुई थी….-Kota Student Kidnapping Drama Conspiracy

पुलिस ने दावा किया कि छात्रा ने खुद किडनैपिंग की साजिश रची… पुलिस के अनुसार, विदेश में पढ़ने के लिए छात्रा ने दोस्तों के साथ की ये साजिश रची…..ये कहानी दो राज्यों के 2 बड़े शहरों से जुड़ी है….मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक रघुवीर धाकड़ के फोन पर एक WhatsApp मैसेज आता है….जिसे पढ़ते ही उनके होश उड़ जाते हैं….मैसेज में एक तस्वीर आती है जो उनकी बेटी काव्या धाकड़ की थी….दरअसल, काव्या राजस्थान के कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में NEET की तैयारी कर रही थी….-Kota Student Kidnapping Drama Conspiracy

अचानक से इस मैसेज को पढ़ते ही काव्या के पिता के हाथ-पैर फूल जाते हैं…वो फौरन अपनी बेटी के मोबाइल पर कॉल करते हैं लेकिन फोन बंद आता है….फिर माता-पिता लोकल पुलिस स्टेशन में पहुंचते हैं और कोटा के लिए रवाना हो जाते हैं….इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राजस्थान के सीएम को फोन करके इस केस को सॉल्व करने की गुजारिश करते हैं….काव्या के माता-पिता के अनुसार, अगस्त 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा के एक कोचिंग सेंटर में काव्या एडमिशन लेती है और पास ही के PG में भी एडमिशन लेती है….

इस दौरान मां साथ में होती है लेकिन वो भी उसी दिन वापिस एमपी लौट जाती हैं….काव्या की किडनैपिंग का मामला दर्ज होने के बाद कोटा पुलिस जब इंवेस्टिगेशन करती है तो मालूम होता है कि उस कोचिंग सेंटर में काव्या धाकड़ नाम की कोई भी लड़की नहीं पढ़ती है….ये सब सुनकर पुलिस चौंक जाती है और जब पुलिस पास ही के पीजी में जाकर काव्या की तफ्तीश करती है तो मामला वहां भी चौंकाने वाला मिलता है….उस PG में भी काव्या नाम की कोई लड़की नहीं रहती है…..अब पुलिस के लिए मामला बड़ा ही सनसनीखेज और पेचीदा हो गया था….अब पुलिस अपनी अलग-अलग टीम बनाकर, कॉल डिटेल्स खंगालकर, सीसीटीवी और जगह-जगह से जानकारी लेकर इस केस के क्लाइमेक्स तक पहुंचती है…..

इस पूरे मामले में छात्रा ने अपनी खुद की किडनैपिंग को अंजाम दिया….काव्या के एक साथी को कोटा पुलिस ने इंदौर से डिटेन कर लिया….कड़ी पूछताछ में काव्या के साथी ने बताया कि वो अपने साथी के साथ विदेश जाना चाहती थी, इसीलिए इस पूरी कहानी को बनाया गया और परिजनों से 30 लाख रुपए की मांग भी की गई…..काव्या की किडनैपिंग की बनावटी स्क्रिप्ट छात्र के साथी के रूम की किचन में लिखी गई थी…

पुलिस को जो किडनैपिंग के फोटोग्राफ्स मिले थे जिसमें रस्सी और अन्य सामग्री नजर आ रही थी और छात्रा के हाथ पैर बंधे हुए थे, वो इंदौर में ही छात्र के दोस्त के कमरे के किचन की थी….पुलिस ने केस तो सॉल्व कर लिया है लेकिन….अभी भी पुलिस सभी कारणों को जानने की कोशिश कर रही है….ऐसी ही खास खबरों के लिए बने रहिए AIRR NEWS के साथ……

RATE NOW
wpChatIcon