Ola Electric announces flash sale on S1 range of electric scooters on Holi

HomesuratBusinessOla Electric announces flash sale on S1 range of electric scooters on...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Ola Electric Holi Sale: ओला इलेक्ट्रिक ने होली के मौके पर अपने S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फ्लैश सेल की घोषणा की है. इसके तहत कस्टमर्स S1 Air पर 26,750 रुपये और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है. 

इतने दिनों तक चलेगी सेल

यह फ्लैश सेल 13 मार्च से 17 मार्च तक लिमिटेड समय के लिए है. इसी के साथ ओला अपनी S1 रेंज के बाकी स्कूटरों पर भी 25,000 तक की छूट भी दे रही है, जिसमें S1 Gen 3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं. बता दें कि इस डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 69,999 रुपये से 1,79,999 रुपये के बीच होगी. इसके अलावा, ओला 10,500 रुपये तक का भी छूट दे रही है. यानी कि S1 Gen 2 स्कूटर को खरीदने वाले नए कस्टमर्स एक साल के लिए मुफ्त Move OS+ का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, 14,999 रुपये की एक्सटेंडेंट वारंटी 7,499 रुपये में मिलेगी. ओला के जनरेशन 3 पोर्टफोलियो में  S1 Pro+ 5.3kWh और 4kWh शामिल हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1,85,000  रुपये और 1,59,999 रुपये है. 

इतनी है S1 रेंज के प्रोडक्ट्स की कीमत

S1 Pro के दो बैटरी ऑप्शंस हैं 4kWh और 3kWh,जिनकी कीमत क्रमश: 1,54,999 और 1,29,999 रुपये है. S1 X रेंज की कीमत 2kWh के लिए 89,999 रुपये, 3kWh के लिए 1,02,999 रुपये और 4kWh के लिए 1,19,999 रुपये है. जबकि  S1 X+ 4kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है.

जेनरेशन 2 के स्कूटर भी S1 X (2kWh, 3kWh, और 4kWh) बैटरी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये, 84,999 रुपये, 97,999 रुपये, और 1,14,999 रुपये है. बता दें कि इससे पहले ओला ने कहा था कि कंपनी ने कहा था कि उनकी कॉस्ट कटिंग प्रोग्राम से ही महीने 90 करोड़ रुपये की बचत होगी और 2025-26 की पहली तिमाही के लिए EBITDA ब्रेक-ईवन हासिल करने में मदद मिलेगी. 

 

ये भी पढ़ें:

देश के इस राज्य में महंगाई चरम पर, सबसे ज्यादा सस्ती हुई यहां चीजें; बिहार-कर्नाटक जैसे राज्यों में ऐसे हैं हालात





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400