england player harry brook banned two years from indian premier league under ipl 2025 rules bcci

HomesuratSportsengland player harry brook banned two years from indian premier league under...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Harry Brook Banned Two Years IPL: इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है. ब्रूक अब 2 साल का बैन पूरा करने के बाद ही IPL में खेल पाएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह कड़ा फैसला तब लिया है जब कुछ दिन पहले ब्रूक ने निजी कारणों से IPL 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. वो नए नियमों के तहत इंडियन प्रीमियर लीग से 2 साल का बैन झेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं.

हैरी ब्रूक के IPL 2025 में ना खेलने के संबंध में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पहले बीसीसीआई से संपर्क साधा था. उसके बाद BCCI के माध्यम से दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी तक यह जानकारी पहुंचाई गई. आपको याद दिला दें कि मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक पर 6.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

क्यों लगा हैरी ब्रूक पर बैन?

द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, “हैरी ब्रूक को IPL से 2 साल के लिए बैन करने के संबंध में ECB के अधिकारियों से संपर्क साधा गया है. सूत्र ने बताया कि पिछले साल ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों को नए नियमों की जानकारी दे दी गई थी. बोर्ड ने ये नए नियम तैयार किए हैं और हर एक खिलाड़ी को नई नियमावली का पालन करना होगा.”

हैरी ब्रूक पर बैन इसलिए लगा है क्योंकि BCCI का नया नियम कहता है कि जो भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में खरीद लिया जाएगा. वह यदि सीजन शुरू होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेता है, उसे IPL से 2 साल का प्रतिबंध झेलना पड़ेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार BCCI ने यह नियम सभी 10 फ्रैंचाइजी की मांग पर बनाया था क्योंकि खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले खेलने से मना कर दिया करते थे.

यह भी पढ़ें:

पहचानो तो जानें, सिर पर पगड़ी और गले में गमछा; IPL 2025 से पहले इस अंदाज में होली खेलते दिखे विदेशी प्लेयर्स



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400