Delhi News: बदरपुर में बुराड़ी जैसी खौफनाक घटना, PCR कॉल पर पहुंची पुलिस, घर में घुसते ही रह गई दंग

    0
    16

    [ad_1]

    Last Updated:

    Delhi News: बदरपुर के एक घर में पूजा और उसकी दो बेटियों के शव मिले.पीसीआऱ कॉल मिलते ही पुलिस जब वहां पहुंची और जैसी वह घर में घुसी, उसके होश उड़ गए. पुलिस को संदेह है कि परिवार ने आर्थिक संकट के कारण यह कदम उठा…और पढ़ें

    बदरपुर में बुराड़ी जैसी घटना, PCR कॉल पर पहुंची पुलिस, घर में घुसते ही हुई दंग

    दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली. बदरपुर इलाके में स्थित एक घर में तीन लोगों के शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस को संदेह है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आ सकेगी.

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक बदरपुर के मोलरबंद क्षेत्र से एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें एक घर से दुर्गंध आ रही थी और घर के अंदर तीन लोग रह रहे थे तथा आत्महत्या का संदेह था. एसीपी और एसएचओ बदरपुर ने तुरंत कॉल का जवाब दिया.

    पुलिस ने बताया कि एक महिला पूजा (42 वर्ष) और उसकी 18 साल की बेटी और 9 साल की बेटी बदरपुर के मोलरबंद में गली नंबर 16 में रहती थीं, जिनके मकान नंबर 43 की दूसरी मंजिल पर सभी रहते थे. तीनों कमरे में मृत पाए गए तथा उनके मुंह से झाग निकल रहा था. शव सड़ी-गली हालत में थे.

    पुलिस ने बताया कि पहली नजर में, ऐसा लगता है कि शव लगभग 4-5 दिन पुराने हैं तथा उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया है. उन्होंने कहा कि गंभीर आर्थिक संकट की वजह से हो सकता है कि इन लोगों को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुलिस ऐसा इसलिए भी मान रही है कि क्योंकि परिवार ने पिछले दो महीनों से किराया नहीं दिया है. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    homedelhi-ncr

    बदरपुर में बुराड़ी जैसी घटना, PCR कॉल पर पहुंची पुलिस, घर में घुसते ही हुई दंग

    [ad_2]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here