CMD of pharmaceutical company committed fraud of Rs 70 crore, Noida Police arrested

HomeBlogCMD of pharmaceutical company committed fraud of Rs 70 crore, Noida Police...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — Fraud Exposed: Inside the Scandal of a Pharmaceutical Company-CMD of pharmaceutical company update

Lower 03 — Exploring the Nexus of Power and Corruption in Pharmaceutical Companies

Anchor Opening — नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….इन दिनों देश में मेडिकल से जुड़े बहुत से स्कैंडल्स हो रहे हैं….हाल ही में कैंसर की नकली दवाइयों के गिरोह को दिल्ली की स्पेशल सेल ने एक्पोज़ किया….अब दिल्ली के पास नोएडा में एक दवा कंपनी के CMD ने 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है….पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया है…केस 6 साल पुराना था…-CMD of pharmaceutical company update

आपको बता दें कि आरोपी ने 6 साल पहले एक investor से 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी….इसी आरोप में दवा कंपनी के CMD को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया…नोएडा पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है….इस दवा कंपनी के ऑफिस दुबई और चेन्नई में हैं, जबकि दिल्ली निवासी investor नोएडा के सेक्टर-18 में एक फर्म चलाता है….हालांकि दवा कंपनी के CMD का ये फ्रॉड दवाइयों से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन…इस तरह के दवा कंपनी का CMD,  मेडिकल जैसे प्रोफेशन में कुछ भी गलत कार्य करने से पीछे नहीं हट सकता है….

आपको सरकारी रिकॉर्ड से जुड़ी एक खास जानकारी देते हैं….साल 2007 और 2020 के बीच, भारत के 28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में से सैंपल की गई 7,500 से अधिक दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहीं….वहीं 2018 में, सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने भारतीय बाजार में सभी जेनेरिक दवाओं में से लगभग 4.5% को घटिया पाया….कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर में 12 बच्चों की मौत कथित तौर पर डिजिटल विज़न द्वारा निर्मित मिलावटी कफ सिरप के कारण हुई थी….

साल 2016 में दो भारतीय दवा कंपनियों पर नकली डायबिटीज़ की दवाओं के निर्यात का आरोप लगाया गया था…. इंडिया फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भारत और Wanbury के फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की जांच की और पाया कि फर्मों के पास एक manufacturing और निर्यात सौदा था जिसके साथ वे illegal तरीके से शुगर की दवा मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड को बांग्लादेश, ब्राजील, मैक्सिको और पाकिस्तान में रीब्रांडिंग और निर्यात कर रहे थे…ये अवैध गतिविधि कई सालों से चल रही थी…..

कोविड काल में तो आपको दवाइयों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कईं केस सुनने को मिल होंगे….रेमेडिसविर की नकली शीशियां, एक एंटीवायरल दवा जो कि कोविड ​​​​के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती थी, भारी कीमतों पर थोक में बेची गई और यहां तक ​​​​कि निर्यात भी की गई….पूरे देश में ये रैकेट चल रहा था….मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे लोगों के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए…..जीवनदायिनी दवाइयों के इस खेल में मरीज की सेहत का भारी नुकसान होता है….अब भारत सरकार को हास्पिटल्स और फार्मेसी कंपनियों को भी जांच एजेंसियों के रेडार रखना चाहिए, तभी इस तरह के रैकेट से हमेशा के लिए निजात मिल पाएगी…..ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

RATE NOW
wpChatIcon