काला सागर से यूक्रेन को लाल करेगा Russia???

HomeBlog  काला सागर से यूक्रेन को लाल करेगा Russia???

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

साल 2022 में शुरु हुई यूक्रेन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही…2 साल से यूक्रेन में Russia का बारूदी खेल जारी है…रूसी सैनिक यूक्रेन में भीषण बमबारी कर रहे है…आसमान से मिसाइलें गिरा रहे है…राजधानी कीव समेत खारकीव, खेरसान के इलाके खंडहर बन चुके है…लेकिन रूसी फौज साल के आखिरी दिनों में भी कोई रहम नहीं कर रही…-Russia and Ukraine latest news

 काला सागर से यूक्रेन को लाल करेगा Russia  

साल 2022 में शुरु हुई यूक्रेन जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही…2 साल से यूक्रेन में Russia का बारूदी खेल जारी है…रूसी सैनिक यूक्रेन में भीषण बमबारी कर रहे है…आसमान से मिसाइलें गिरा रहे है…राजधानी कीव समेत खारकीव, खेरसान के इलाके खंडहर बन चुके है…लेकिन रूसी फौज साल के आखिरी दिनों में भी कोई रहम नहीं कर रही…-Russia and Ukraine latest news

2 साल से जारी इस जंग का कोई ओर-छोर नहीं नज़र आ रहा है…हर बीतते दिन की साथ जंगी ज्वाला बढ़ती ही जा रही है…यूक्रेन को अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से मिल रहे हथियार आग में घी डालने का काम कर रहे हैं…जिसे शांत करने के लिए…जेलेंस्की को सबक सिखाने के लिए पुतिन ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिसमें जेलेंस्की की सेना का जलना तय है…

पुतिन यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे हैं..Russia की आक्रमकता से विनाश का अगला चैप्टर बस खुलने ही वाला है…इस विनाशक चैप्टर के खुलने से यूक्रेन आग के गोले में बदल जाएगा…बाइडेन का बारूद ठंडा पड़ जाएगा क्योंकि रूस एक साथ सैकड़ों मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला करेगा और उसे हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास बना देगा…

पुतिन के इस नए प्लान के मुताबिक Russia अब काला सागर के रास्ते यूक्रेन को लाल करेगा…आग की लपटों में घेर देगा…और उसे बचाने वाला कोई नहीं होगा…क्योंकि इस शैतानी प्लान के तहत Russia के 3 जहाज काला सागर में ड्यूटी पर हैं जो खूंखार मिसाइलों से लैस हैं…ये 16 कलिब्र मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम हैं…काला सागर की तरफ जाने वाले रूसी जहाज ये संकेत दे सकते हैं कि Russia एक और बड़े मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है जिसकी हाहाकारी तस्वीर जल्द ही दुनिया के सामने होगी और यही वो कारण हैं जिसके यूक्रेन सहमा हुआ है…जेलेंस्की को जलने का खतरा सता रहा है…

Russia ने कब्जे वाले सेवस्तोपोल में बड़े लैंडिंग जहाज तैनात किए है…इससे साफ होता है कि Russia मिसाइलों के निशाने पर पूरा Russia है…रूसी हथियार यूक्रेन के लिए बड़ा खतरा हैं…2024 की शुरुआत से ही Russia ने अपने मिसाइल वाहक जहाजों की तैनाती काला सागर में की है…दूसरे जहाज वापस आ रहे हैं लेकिन विध्वंसक मिसाइलों से लैस ये वॉरशिप अभी भी काला सागर में ड्यूटी कर रहे हैं और अगले आदेश का इंतजार…जो यूक्रेन में तबाही लाएगा

प्रोजेक्ट 775 के रूप में पहचाने जाने वाले एक बड़े Russia लैंडिंग जहाज को अस्थायी रूप से कब्जे वाले सेवस्तोपोल में ग्राफ्स्की घाट पर तैनात किया गया है, बंदरगाह पर पहुंचने पर, जहाज को तुरंत छिपा दिया गया…माना जा रहा है कि यह जल्द ही युद्धक ड्यूटी पर होगा…

यूक्रेन की धरती मिसाइलों और बमों से दहल रही है…आसमान में लपटें दिख रही हैं, धमाकों के बाद धुआं नजर आ रहा है…जंग के शुरुआती दिनों में ही ब्लैक सी से Russia ने यूक्रेन पर कैलिबर मिसाइलें दागकर सबसे ज्यादा कोहराम मचाया था…Kh-101 और Kh-55 क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन पर सबसे बड़े हमले हुए…कैस्पियन सागर से भी Russia की नेवी ने यूक्रेन में हाहाकार मचाया…जो अब और खतरनाक होने वाला है..

पुतिन ने एक ऐसा प्लान तैयार किया है जिसमें जेलेंस्की की सेना का जलना तय है…

क्या Russia यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक प्लान कर रहा है?

Russia के इस प्लान से यूक्रेन कैसे बच सकता है?

 क्या Russia यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक प्लान कर रहा है?

Russia के इस प्लान से यूक्रेन कैसे बच सकता है?

RATE NOW
wpChatIcon