CM Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने GTB अस्पताल का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी मेरा राउंड शुरू हुआ है, मैं देख रही हूं, यहां पर पूरा गोदाम बुरी तरह भरा पड़ा है।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि लिस्ट के हिसाब से 458 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 146 वेंटिलेटर, 36 हजार पीपी किट यहां पर पड़ी हैं। ये सारी कोविड के समय से अब तक यहां पड़ी हैं। ये एक अस्पताल का मामला नहीं, हर अस्पताल के गोदाम ऐसे ही भरे पड़े हैं। करोड़ों रुपये का सामान यहां (अस्पताल के गोदाम में) पर मिट्टी हो रहा है। किसी एक्सपर्ट को दिखाएं तो भी ये उपयोग लायक नहीं है।
दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार- सीएम रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बिल्डिंग में यहां आई हूं, कर्मचारी छह महीने से तनख्वाह नहीं मिलने पर चिल्ला रहे थे। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार है। जो लोग (आम आदमी पार्टी) चिल्ला रहे हैं ढाई हजार दीजिए, पहले वो देखें दिल्ली सरकार को किस हालात में छोड़कर गए, दिल्ली सरकार का नुकसान उन्होंने किया। जिस अस्पताल में हजारों मरीज आते हैं, वो इलाज नहीं पा रहे हैं।जो भर्तियां डॉक्टर्स की, एमडी की करनी थी, वो नहीं की, उसको गड्डे में डाल दिया, चार अस्तपाल में एक एमडी काम कर रहा है।
AAP का हेल्थ मॉडल जीरो है- सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार चैनल पर नौटंकी करने के लिए है। उनका हेल्थ मॉडल, एजुकेशन मॉडल जीरो है। अस्तपालों में जितना भी सामान इस तरीके से डंपिंग ग्राउंड बना है, टेक्निकल एक्सपोर्ट को हम बैठकर पता करेंगे ये सामान फेंकने में बेहतर है या इसका कुछ इस्तेमाल हो सकता है? ये शर्मनाक है, उन्होंने दिल्ली के अस्तपालों को ऐसी स्थिति में छोड़ा है। आप क्रांति (AAP सरकार का कार्यकाल) देख लीजिए।