बंधकों की बलि के बीच जारी है Israel-Hamas जंग, अबतक 25 बंधकों की मौत???

HomeCurrent Affairsबंधकों की बलि के बीच जारी है Israel-Hamas जंग, अबतक 25 बंधकों...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बीते साल 7 अक्टूबर से शुरू हुई Israel-Hamas जंग अभी भी जारी है…जहां एक ओर इजरायल लगातार गाजा पट्टी को खाक कर रहा है वहीं हमास की ओर से भी छिपकर पलटवार जारी है…भले ही इजरायल गाजा पट्टी की सुरंगों को खत्म करने का दावा कर रहा हो लेकिन अभी भी इन्हीं सुरंगों से हमास की ओर से इजरायली सेना को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें कई इजरायली सैनिकों की मौत भी हो गई है…

 बंधकों की बलि के बीच जारी है इजरायल-हमास जंग, अब तक 25 बंधकों की मौत

बीते साल 7 अक्टूबर से शुरू हुई Israel-Hamas जंग अभी भी जारी है…जहां एक ओर इजरायल लगातार गाजा पट्टी को खाक कर रहा है वहीं हमास की ओर से भी छिपकर पलटवार जारी है…भले ही इजरायल गाजा पट्टी की सुरंगों को खत्म करने का दावा कर रहा हो लेकिन अभी भी इन्हीं सुरंगों से हमास की ओर से इजरायली सेना को निशाना बनाया जा रहा है जिसमें कई इजरायली सैनिकों की मौत भी हो गई है…

जंग के पहले दिन हमास के आतंकी करीब 250 लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे…इनमें से 25 बंधकों की मौत हो गई है…इजराइल के प्रधानमंत्री ऑफिस ने ये जानकारी दी है…मारे गए बंधकों में ऐसे बंधक भी हैं जिन्हें हमास ने ही गोली मार दी थी…वहीं हमास का कहना है कि कई बंधक इजराइली बमबारी में मारे गए हैं यानि कोई भी इन बंधकों की मौत की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता…दोनों ओर से जंग के साथ-साथ बयानबाजी भी तेज़ हो गई है…

इजराइली सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है…IDF ने पिछले 24 घंटे में हमास के 100 ठिकाने तबाह करने का दावा किया है वहीं इजराइली बमबारी के चलते गाजा में रह रहे लोगों का पलायन जारी है…UN के आंकड़ों को मुताबिक अब तक 19 लाख लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं…UN ने कहा है कि गाजा की 90 फीसदी आबादी विस्थापित हुई है…यहां की कुल आबादी करीब 22 लाख है…

IDF की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक अब हमास की तरह ही हिजबुल्लाह को ठिकाने लगाने की तैयारी है… इसकी वजह ये है कि साउथ लेबनान की तरफ से इजराइल पर हमले ना सिर्फ तेज हो गए हैं बल्कि इनमें ईरान में बने हथियारों का इस्तेमाल भी हो रहा था…हिजबुल्लाह की कोशिश इजराइल की सेना को दो मोर्चों पर एक साथ उलझाना था…अब इसका जवाब उसी तरह दिया जा रहा है जैसा गाजा में दिया जा रहा है…

इजराइल-हमास के बीच हुए सीजफायर के दौरान रिहा हुई डोरोन काट्ज एशर ने मीडिया को बताया कि मेरी बेटियों को 7 अक्टूबर की हर बात याद है…वो सायरन की आवाज के साथ सोकर उठी थीं…हम उन्हें शेल्टर में ले गए थे…फिर धीरे-धीरे गोलियों की आवाज तेज होती गई और हमारे शेल्टर का दरवाजा खोल दिया गया…

डोरेन ने आगे बताया- हमास ने मुझे, मेरे माता-पिता और मेरी 5 और 2 साल की दोनों बेटियों को अगवा कर लिया था…हमें दूसरे बंधकों के साथ एक ट्रैक्टर के पीछे बैठा दिया गया…इसके बाद एक लड़ाके ने गोली चलानी शुरू कर दी…मुझे पीठ पर और मेरी 2 साल की बेटी को पैर पर गोली लगी…इस दौरान मेरी मां की मौत हो गई…गाजा पहुंचने के बाद हमें पहले एक घर में और फिर अस्पताल में रखा गया था…यानि साफ है इजरायली सेना हमास के जिस प्लान को पूरी दुनिया को बताना चाहती थी वही बातें रिहा होकर आए बंधक भी कह रहे हैं…बंधकों को अस्पताल में रखा गया था यानि ऐसी ही सेंसटिव जगहों को हमास के आतंकियों ने अपना ठिकाना बना रखा है… Israel-Hamas

 इन बंधकों की मौत का जिम्मेदार कौन है?

क्या हमास जानबूझकर बंधकों को मरने के लिए छोड़ दिया है?

RATE NOW
wpChatIcon