पूरे देश में एक बार फिर गारंटी को लेकर बहस छिड़ू हुई है…जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री की 10 गारंटी के बाद उस गारंटी की भी जिसके दम पर BJP ने पिछले साल विधानसभा चुनावों में जीत का झंडा बुलंद किया था…जिसे जनता ने अपने वोट का सर्टिफिकेट दिया है.. बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाया…कांग्रेस को उखाड़ फेंका…साफ कर दिया…हाफ कर दिया…और एक बार फिर जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करने को तैयार है… –4th June Guarantee news
लेकिन सवाल ये है.. आखिरी मोदी की गारंटी है क्या.. जिसपर जनता को इतना भरोसा है.. कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उसे एक बार फिर सत्ता की चाबी सौंप दी.. और मध्य प्रदेश में एंटीकंबेंसी के बावजूद BJP को विजेता बनाया और अब एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर बैठाने को तैयार है क्योंकि मोदी की गारंटी ही जनता का असली यार है…-4th June Guarantee news
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का मतलब है अपराध मुक्त सूबे की गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की गारंटी, युवाओं को रोजगार की गारंटी, बेटियों को सुरक्षा की गारंटी, छात्रों को बेहतर शिक्षा की गारंटी, किसानों को फसल के सही मूल्य की गारंटी, लोगों को अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी…ये गारंटी बेबुनियाद नहीं थी.. हवा-हवाई नहीं थी.. जनता जानती थी.. एक ही बंदा इन गारंटी को पूरा कर सकता है.. अमलीजामा पहना सकता है.. और वो है मोदी
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए PM मोदी जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं…रैलियों में एक बार फिर से अपनी गारंटी गिना रहे हैं…उसे हर हाल में पूरा कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कर रहे हैं…और जनता भी जानती है कि गारंटी का वादा तो सब करते हैं लेकिन उसे पूरा सिर्फ और सिर्फ मोदी करते हैं…जनता ने इसी भरोसे पर चलकर पिछले साल दिसंबर में BJP को बंपर जीत दिलाई थी और एक बार फिर लेकसभा चुनाव में जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर उन्हें सत्ता की चाभी सौंपने की तैयारी कर ली है…ये जोश उस यकीन का है जिसका आधार गारंटी है…ये भरोसा उस जीत का है जिसका आधार मोदी ब्रांड है…-4th June Guarantee news
2024 के लोकसभा चुनाव में BJP ने संकल्प पत्र में सरकार बनने के बाद ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ और ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ लागू करने का वादा किया है…इसी के साथ BJP ने कुल 24 ‘मोदी की गारंटी’ दी है…भगवा दल ने देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाने की बात की है…एक स्पीच में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी…इन गारंटियों में अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, गैस कनेक्शन, पानी और पीएम सूर्य घर से जीरो बिजली बिल देने का वादा किया गया है…आयुष्मान भारत के तहत आगे भी 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलता रहेगा…नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू की जाएगी…पेपर लीक पर बने कानून को भी लागू किया जाएगा…सभी नागरिक को उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाएगी…स्टार्टअप, टूरिज्म, आदि से युवाओं के लिए लाखों रोजगार के अवसर देने की गारंटी…3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की गारंटी…मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपए लोन की गारंटी…आयुष्मान योजना में 70 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों को भी शामिल करने की गारंटी…BJP ने करप्शन पर सख्त ऐक्शन लेने की भी गारंटी दी है…-4th June Guarantee news
ब्रांड मोदी ने अपनी गारंटियों के आधार पर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी…
क्या इस बार भी PM मोदी की गारंटी पर जनता विश्वास करेगी?
PM की गारंटी वाली लिस्ट देखकर विरोधी क्यों पस्त हैं?
#modi #india #bjp #narendramodi #amitshah #congress #hindu #indian #delhi #memes #rahulgandhi #rss #politics #instagram #covid #yogiadityanath #hinduism #indianpolitics #mumbai #news #bhfyp #bjpindia #godimedia #hindutva #modiji #indianarmy #meme #lockdown