3 दिन में खूनी बादी बवासीर और भगंदर को ठीक करने का सदियों पुराना नुस्खा है यह, आजमाया हुआ है तरीका, बाबा रामदेव ने दी गारंटी

HomesuratHealth3 दिन में खूनी बादी बवासीर और भगंदर को ठीक करने का...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

The climax of cruelty on a 10-year-old girl | 10 વર્ષની બાળકી પર હેવાનિયતની પરાકાષ્ઠા: ડમ્પર અને લક્ઝરીની ટક્કરમાં 6નાં મોત, બે દિવસ કચ્છમાં...

25 મિનિટ પેહલાકૉપી લિંકઝઘડિયામાં 10 વર્ષની બાળકી પર દુષ્કર્મભરુચના ઝઘડિયા જીઆઈડીસીમાં 10 વર્ષની બાળકી પર નજીકમાં જ રહેતા 36 વર્ષના શખ્સે દુષ્કર્મ આચર્યું.પોલીસે ગણતરીના...



Baba Ramdev Tips to Piles Permanently Cure: बाबा रामदेव योग और आयुर्वेद के पुरोधा हैं. उनके कई घरेलू नुस्खे लाखों लोगों के लिए रामबाण भी साबित हुए हैं. बाबा रामदेव ने पाइल्स को छुड़ाने के लिए एक जबर्दस्त नुस्खा बताया है. इस नुस्खे के माध्यम से बाबा रामदेव ने 3 दिनों के अंदर पाइल्स को जड़ से छुड़ाने का दावा किया है. उनका कहना है कि सदियों से भारत में इस नुस्खे के माध्यम से पाइल्स को ठीक किया जाता रहा है. सिर्फ पाइल्स ही नहीं, इस नुस्खे से खूनी या वादी बवासीर, भगंदर, फिशर, फिस्टुला सहति पाइल्स से संबंधित सभी तरह की बीमारियां ठीक हो सकती है. यह घरेलू नुस्खा क्या है, आइए इसके बारे में जानते हैं.

इन घरेलू नुस्खे से जड़ से खत्म होगा बवासीर

1. दूध-नींबू-बाबा रामदेव ने बताया कि आज लाखों लोग बवासीर, भगंदर या फिस्टुला के कारण परेशान रहते हैं. हम आपको ऐसा नुस्खा बताते हैं जिनकी मदद से आप 3 दिनों के अंदर बवासीर को जड़ से खत्म कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह नुस्खा सदिया पुराना है और मेरे गुरुजी ने मुझे यह बताया है जो मैं आज आपको बता रहा हूं. इस नुस्खे में आप एक कप गाय का दूध लें और उसे गर्म कर दें. गर्म करने के बाद उसे ठंडा कर दें. अब इसे ठंडे दूध में एक नींबू निचोड़कर मिला दें और उसे तुरंत पी जाए. ध्यान रहे दूध में नींबू निचोड़ने के तुरंत बाद इसे पी लें वरना इसका पनीर बन जाएगा जो आपको कोई फायदा नहीं देगा. इसलिए नींबू डालें और तुरंत पी लें. इससे तीन दिनों के अंदर बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी.

2. केला और कपूर-बाबा रामदेव ने बताया कि बवासीर का दूसरा इलाज है केला और कपूर. इसके लिए आप सबसे पहले केले का एक छोटा टुकड़ा लीजिए और उसके एकदम अंदर कपूर को घुसा दीजिए. फिर इसे सीधा मुंह में के अंदर से निगल लेना है. ध्यान रहें केला और कपूर को सीधा निगल लेना है, चबाना नहीं है. ऐसा आप तीन दिन कीजिए. कैसा भी क्यों न हो बवासीर या फिस्टुला, तीन दिनों के अंदर यह जड़ से खत्म हो जाएगा.

नीम-हकीम के चक्कर में न पड़े

बाबा रामदेव ने बताया कि आजकल रेलवे स्टेशनों के किनारों वाली दीवालों पर अक्सर आप बवासीर के इलाज के बारे में प्रचार देख होंगे. इसका बहुत बड़ा नेटवर्क होता है. ये भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. बाबा रामदेव ने कहा, एक बार तो मेरी मां भी इनका शिकार हो गई. उन्हें ऐसा केमिकल लगा दिया कि वे मरते-मरते बची. इसलिए इन लोगों के चक्कर में नहीं फंसना है. बाबा रामदेव ने बताया कि बवासीर की सबसे बड़ी वजह कब्ज है. इसलिए पेट को सही रखें. इसके लिए आप त्रिफला का सेवन करें. यह पेट के लिए रामबाण औषधि है.

इसे भी पढ़ें-पैरों में नई जान लानी हैं तो 5 सुपरफूड का करें सेवन, स्टील की तरह मजबूत होंगे Legs, बॉडी में भी आएगी ताकत

इसे भी पढ़ें-लिवर की सफाई कैसे करें, क्या नींबू के साथ इस चीज का पानी शरीर के सबसे बड़े अंग के लिए है वरदान, लाल जूस में कितना दम

Tags: Baba ramdev, Health, Health benefit, Health tips, Trending news



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon