भारत की अर्थव्यवस्था कर रही कमाल
बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
भारत का जीडीपी कैसे बढ़ रहा है?
ANCHOR
Bharat Economy दुनिया में अपना डंका बजा रही है….आए दिन सुधार तेजी से देखा जा रहा है.. पूरे विश्व की निगाहें हर वक्त भारत पर रहती हैं.. वहीं, अब देश 3 साल में और भी कमाल करने वाला है और इतिहास बनाने वाला है. दरअसल, देश के इकोनॉमिक ग्रोथ पर पूरी दुनिया को भरोसा है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा… इस बात का संकेत पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ही था अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरा भरोसा जताया है कि देश 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा. चलिए अब आपको बताते हैं कि लक्ष्य कितना रखा गया है .. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने व्यापार के विकास और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए सीमा शुल्क विभाग से अपील की है… उन्होंने कहा कि कस्टम्स डिपार्टमेंट को अपना पूरा ध्यान व्यापार बढ़ाने में लगाना चाहिए. अगर कस्टम्स डिपार्टमेंट ने नवीन प्रयोग किए तो 2027-28 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी का लक्ष्य पूरा हो जाएगा.. कस्टम्स डिपार्टमेंट ने फेसलेस असेसमेंट और सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी पहल की है. इसमें व्यापार की जरूरतों के हिसाब से विकास किए जाने चाहिए.. .. 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य में कस्टम्स डिपार्टमेंट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है.॥ इस लक्ष्य में सभी को अपना योगदान देना चाहिए… वित्त मंत्री के अलावा एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स को भी भारत की इकोनॉमी पर भरोसा है… रेटिंग एजेंसी के मुताबिक.. भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा… एसएंडपी का अनुमान है कि भारत की नाम जीडीपी 2022 में 3.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 7.3 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी… एसएंडपी के मुताबिक, भारत को सेवा-प्रधान अर्थव्यवस्था से विनिर्माण-प्रमुख अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए एक मज़बूत लॉजिस्टिक्स ढांचा विकसित करना ज़रूरी होगा… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भरोसा जताया है कि भारत 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा… चलिए आपको हाल के ही सालों में कितना बदलाव आया बताते हैं.. साल 2014 से 2023 के बीच भारत के जीडीपी में कुल 83 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है.नौ साल की वृद्धि दर के मामले में भारत चीन से सिर्फ़ एक फीसदी नीचे रहा है क्योंकि चीन की जीडीपी में 84 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है… वहीं, इन नौ सालों में अमेरिकी जीडीपी में बढ़त की दर 54 फीसदी रही लेकिन इन तीन अर्थव्यवस्थाओं को छोड़ दिया जाए तो जीडीपी के लिहाज़ से शीर्ष दस देशों में शामिल कुछ देशों की जीडीपी में बढ़त की दर कम हुई है या बढ़ी नहीं है.इस दौर में भारत पांच देशों को पीछे छोड़कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. .. इनमें से ब्रिटेन, फ्रांस और रूस की जीडीपी में बढ़त की दर तीन, दो और एक फीसद रही… वहीं, इटली की जीडीपी बढ़त दर में वृद्धि नहीं हुई. ब्राज़ील की जीडीपी में 15 फीसदी का संकुचन देखा गया है… अब भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आने वाले समय में विकास की रफ्तार और तेज देखी जाएगी